पैसों की वजह से नहीं रुकेगी आपकी पढ़ाई, सरकार दे रही है ₹400000, जानिए क्या है यह स्किम

Government Schemes Students: पैसों की कमी की वजह से अब छात्रों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पैसों की कमी की वजह से छात्रों की पढ़ाई रुक जाती है. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिसमें पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक सहयोग करेगी. इस योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को आसानी से ₹400000 तक का लोन मिल जाएगा. इस योजना का लाभ 12वीं पास छात्रों को दिया जाएगा.

सरकार के द्वारा 12वीं के बाद टेक्निकल या आगे की पढ़ाई के लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन दिया जा रहा है. इस स्कीम के अंतर्गत बहुत कम ब्याज देना होता है. 4% ब्याज पर कोई भी छात्र लोन ले सकता है और अपनी पढ़ाई की खर्च को मैनेज कर सकता है. लेकिन छात्रों को मात्र एक परसेंट ब्याज देना होता है. योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानिए कैसे करना है अप्लाई : Government Schemes Students

छात्रों के द्वारा क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा और इसे District Registration And Counselling Office पर जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा. यह सारे काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं. जमा किए गए दस्तावेजों की जानकारी सही होने पर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड, हायर एजुकेशन प्रमाण पत्र, छात्र के माता-पिता और कैलेंडर की फोटो शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावा बैंक डिटेल्स और अन्य डिटेल्स मांगे जाएंगे. इसके साथ बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. सभी आवेदन जमा करने के बाद 180 दिन के भीतर सत्यापन करना जरूरी है अगर आपने सत्यापन नहीं कराया तो आवेदन रद्द हो जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

जानिए क्या है इसके योग्यता

केवल बिहार के छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिलता हैं. छात्रों की उम्र 18 से 25 साल तक होना चाहिए. यह लोन बिहार सरकार की तरफ से दिया जाता है जो स्टूडेंट से केवल एक परसेंट ब्याज लेती है.

Share on