Bihar News: बिहार को एक साथ पांच ट्रेनों का मिलेगा तोहफा, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए डीटेल्स

Bihar News: अंतरिम बजट में भले ही नई ट्रेनों की सौगात नहीं मिली है लेकिन बिहारवासियों को जल्द ही नई पांच ट्रेनों की सौगात मिलेगी. पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेष कर उत्तर बिहार के शहरो के लिए पांच नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा सहमति मिल गई है. हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन की आरंभिक तिथि और समय सारणी जारी नहीं की गई है.

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे के दौरान इसकी शुरुआत की जाएगी. इन ट्रेनों के चलने से चंपारण और आसपास के इलाके में रेलवे कनेक्टिविटी दुरुस्त हो जाएगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार इन ट्रेनों का आरंभ प्रधानमंत्री के बेतिया के प्रस्ताव आगमन के दौरान किया जाना था लेकिन फिलहाल इसे कुछ दिनों के लिए टाला गया है.

Bihar News: इन ट्रेनों का मिलेगा तोहफा

  • एक एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन को दरभंगा और सकरी के रास्ते चलाया जाएगा.
  • दूसरी ट्रेन नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलाई जाएगी. बता दे कि यह भी एक एक्सप्रेस ट्रेन होगी और यह पैसेंजर ट्रेनों की तुलना में बहुत कम समय लेगी.
  • तीसरी ट्रेन का परिचालन जोगबनी से सहरसा के बीच किया जाएगा. इन दोनों इलाकों के लोगों को इस नई ट्रेन से आवागमन आसान हो जाएगा.
  • जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच भी एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की जाने की योजना है.
  • पांचवी ट्रेन रक्सौल से जोगबनी के बीच चलाई जाएगी. रेलवे का दावा है कि इन पांच ट्रेनों को एक साथ चलने से इन इलाकों में सकारात्मक आर्थिक और सामाजिक बदलाव देखने को मिलेगा.

जानिए क्या कहते हैं अधिकारी

दानापुर से जोगबनी सहित पांच नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव जोनल रेलवे को भेज दिया गया है. रेलवे बोर्ड के द्वारा इसके लिए सहमति दे दी गई है. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो राज्य में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. बिहार के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी खुशहाली बढ़ेगी.

whatsapp channel

google news

 
Share on