अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो ना हो परेशान, इस तरह बनवाए डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस

Duplicate Driving License: अभी के समय में ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर आज के समय में किया जाता है. ड्राइविंग लाइसेंस फोर व्हीलर और टू व्हीलर चलाने की अनुमति देता है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनता है. गाड़ी चलाते समय अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है तो आपका चालान कट जाता है।

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या खराब हो गया है तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. हालकि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कुछ आसान प्रक्रिया से आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है. आईए जानते हैं अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो घर बैठे आप डुप्लीकेट के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले करें ये काम

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो सबसे पहले आपको खोये हुए ड्राइविंग लाइसेंस की FIR पुलिस स्टेशन में दर्ज करनी होगी. जब आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे तो आपको FIR कॉपी की जरूरत होगी. ड्राइविंग लाइसेंस कट गया है या पुराना हो गया है तो उस कार्ड की कॉपी दिखानी होगी इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा.

कैसे करें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन (Duplicate Driving License)

  • सबसे पहले सड़क परिवहन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद सभी डिटेल्स देना होगा और फिर LLD फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालें और उसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें.
  • अब इस फॉर्म को आरटीओ ऑफिस में जाकर जमा कर दें. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.

RTO ऑफिस में जाकर भी भर सकते हैं फॉर्म

आप चाहे तो ऑफलाइन तरीके से आरटीओ ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. सबसे पहले आरटीओ ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा. आरटीओ ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. सभी प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन बाद आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. आरटीओ ऑफिस की तरफ से मिली रसीद को साथ रखें. इसकी मदद से आप ड्राइविंग लाइसेंस को ट्रैक कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 
Share on