जानिए कब मार्केट में लांच होगी IPhone 16, क्या होगी कीमत, सामने आई जानकारी

IPhone 16: एप्पल के नए आईफोन आमतौर पर एक तय समय पर लॉन्च हो जाते हैं.अक्सर एप्पल के आईफोन सितंबर के महीने में लॉन्च होते हैं लेकिन कई बार पैटर्न में बदलाव भी होता है.आईफोन 12 और आईफोन 14 प्लस को अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था.क्योंकि प्रोडक्शन और सप्लाई चैन की दिक्कत हुई थी.हालांकि हम फिलहाल आईफोन 16 के बारे में बात कर रहे हैं.

आईफोन 16 के कीमत और लिप्स के बारे में जानकारी सामने आई है.रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन 16 की कीमत 79990 रुपए हो सकती है.वही IPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 159000 रुपए हो सकती है.

बड़ा हो सकता है iPhone 16 का डिस्प्ले

सामने आई जानकारी के अनुसार आईफोन 16 का डिजाइन में काफी बदलाव हो सकता है और इसका स्क्रीन काफी बड़ा हो सकता है. आईफोन 12 के बाद आईफोन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है हालांकि ट्रस्टेड लिखने बताया है कि आईफोन 16 का स्क्रीन बड़ा हो सकता है.

सामने आई जानकारी के अनुसार आईफोन 16 का डिस्प्ले 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.19 इंच का पैनल मिल सकता है. इसके साथ है इसमें कमाल के फीचर्स मिल सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

बात अगर कैमरे की करें तो आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में कैमरा काफी बदला हुआ मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें त्रेता प्रिज्म टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है और इसके साथ इन मॉडल में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है. यह को लाइट कंडीशन में भी काफी शानदार फोटो क्लिक करेगा. हालांकि आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

Share on