बिहार के इन 12 जिलों में दिखेगा गर्मी का कहर, 44 डिग्री के पार जाएगा टेंपरेचर, जाने Weather Update

Weather Update: बिहार में मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.अगले दो दिनों तक बिहार के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और इन जिलों में पछुआ हवा का प्रकोप देखने को मिलेगा. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा वहीं आगामी दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी. लोगों से सतर्क रहने का अपील किया गया है.

इन जिलों में 44 डिग्री के पार जाएगा तापमान(Weather Update)

मौसम विभाग के अनुसार बांका नवादा शेखपुरा कैमूर बक्सर भागलपुर सहरसा सिवान पूर्वी चंपारण मधुबनी भोजपुरी और पटना में गर्मी का कर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और हीट वेव 25 अप्रैल तक चलने का अलर्ट जारी किया है.

गर्मी से बेहाल है बिहार के लोग

आपको बता दे बिहार में गर्मी के वजह से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को बहाल कर दिया है. गया का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है वहीं कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान है. आज रविवार को भी कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवा का प्रवाह देखने को मिल रहा है और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. बिहार के मौसम में नमी की कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

बढ़ती गर्मी से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है इसलिए आवश्यक संवधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में बिल्कुल घर से बाहर न निकले और पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करें. अपने पूरे बदन और चेहरे को ढक ले साथ ही बेचैनी होने पर डॉक्टर की सलाह ले.

Share on