मार्केट में आई 323 किलोमीटर का रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स है शानदार कीमत है मात्र इतनी

Ultraviolet F77: बंगलौर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट ने अपनी शानदार मोटरसाइकिल F77 को अपडेट कर दिया है और अब इसे F22 मेक टू कहा जाता है.आपको बता दे इसे दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और रीकन में पेश किया गया है. इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स और कई तरह के शानदार हार्डवेयर उपलब्ध है.

अल्ट्रावायलेट के F22 मेक टू के लिए वही डिजाइन अपनाई गई है लेकिन बाइक को कई कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है. इसमें ब्लू एस्टेरॉइड ग्रे टर्बो रेड आफ्टर बर्नर येलो स स्टेल्थ ग्रे कॉस्मिक ब्लैक प्लाज्मा रेड सुपरसोनिक सिल्वर एंड स्लेटर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन मौजूद है.

आपको बता दे कि इसमें कई तरह की बदलाव किए गए हैं और पुराने मॉडल के तुलना में इसमे चार्जिंग पोर्ट का कैप अब अल्युमिनियम का दिया गया है. फ्रंट फॉक्स पर F22 ग्राफिक को नए कलर में जोड़ा गया है.

323 किलोमीटर है इसकी रेंज(Ultraviolet F77)

आपको बता दे इस बाइक को पावर देने के लिए 27 किलोवाट की मोटर का उपयोग किया गया है जबकि RECON मे 30 किलोवाट की मोटर दिया गया है. बाइक में 7.5 किलोवाट की बैटरी है और रिकॉर्ड ट्रेन में 10.3 किलो वाट यूनिट की बैटरी है. यह 323 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज प्रदान करती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

जानिए इसके फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तरह के शानदार फीचर मिल रहे हैं. दोनों वेरिएंट में तीन राइड मोड, 5 इंच की TFT, ऑटो डिमिंग लाइट्स, हिल होल्ड,ABS और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है लेकिन रीकन वेरिएंट में ट्रेक्शन कंट्रोल के भी कर स्तर दिए गए हैं. बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत ₹299000 हजार रुपए है

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

Share on