मार्केट में धमाल मचाने आ रही हुंडई की 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें कब लॉंच हो रही Hyundai Creta EV

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खूब पसंद की जाती है. सभी कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में लॉन्च की जा रही है. पेट्रोल के बढ़ते कीमतों ने अभी के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ा दी है. अब हुंडई मोटर्स में 2030 तक भारत में 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की योजना की खुलासा किया है.

आपको बता दे की अपकमिंग EV को कोरिया में हुंडई-किआ नामयांग रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा बनाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिफिकेशन, मोबिलिटी अनुसंधान, स्थानीय भारतीय भाषाओं में वॉइस रिकग्निशन तकनीक का विकास और ऑटोनॉमस ड्राइविंग सभी पर रिसर्च किए जा रहे हैं।

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV कंपनी की पहली गाड़ी होगी जिसका उत्पादन 2024 से शुरू हो जाएगा, उम्मीद है कि 2025 की छमाही तक यह लॉन्च हो जाएगी. हालांकि अभी इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसमें 45KWH की बैटरी मिल सकती है. उम्मीद है कि यह सेटअप ग्लोबल इस पर कोना EV के जैसा होगा. आपको बता देंगे SUV का इलेक्ट्रिक वेरिएंट अपडेटेड क्रेटा पर आधारित होगा.

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ सकती है यह कारें

टाटा मोटर्स के जैसे ही हुंडई भी अपनी अपकमिंग EV के लिए ICE से EV कन्वर्जन स्ट्रेटजी अपना सकती है. हुंडई के स्पेसिफिक EV मॉडल की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि कंपनी के द्वारा अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि उम्मीद है कि इस सेगमेंट में एक एक्स्टर ईवी, सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक वेन्यू ईवी और थ्री रो एसयूवी सेगमेंट में एक अल्काजार ईवी शामिल हो सकता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: लीजिये उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार का मज़ा, सिंगल चार्ज मे 150 KM की रेंज, स्पीड 7 मिनट मे 26 KM

कंपनी करने वाली है बड़ा निवेश

हुंडई मोटर्स के द्वारा अगले 9 सालों में 20000 करोड रुपए का निवेश करके अपने EV प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा. फंड का इस्तेमाल हाईटेक EV बैट्री असेंबली यूनिट बनाने, EV प्रोडक्ट बढ़ाने और राजमार्गों पर 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए किया जा सकता है.

Share on