बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से चलेगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने रूट

Amrit Bharat Express Bihar : हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करना काफी सुविधाजनक माना जाता है. दूरी चाहे लंबी हो या नजदीक की ट्रेन से सफर करने में कोई परेशानी नहीं आती है यही वजह है कि लोग ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं. रेलवे के द्वारा भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाती है.

इसी कड़ी मे उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर से 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. कोलकाता हावड़ा रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस चलने का फैसला किया है. रेल अधिकारियों के द्वारा ट्रेन के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है. मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली साप्ताहिक तिरहुत एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कर दिया जाएगा.

2 साल से चल रही थी इसकी तैयारी (Amrit Bharat Express Bihar)

आपको बता दे इसके लिए 2 साल से तैयारी चल रही थी, और अब यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस ट्रेन को चलाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर डीआरएम ने मुजफ्फरपुर बरौनी के कोचिंग डिपो अधिकारी के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश दिया है. कोलकाता हावड़ा रूट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके बाद रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है.

Also Read: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे सोनपुर डीआरएम ने मुजफ्फरपुर बरौनी के कोचिंग डिपो अधिकारी और सभी कैरेंज एंड वैगन के सुपरवाइजर के साथ बैठक करके आगामी कार्यों की तैयारी पूरी की है और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया है. पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 11अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है और इसके परिचालन के लिए रेल अधिकारी तैयारी कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा परिचालन

मुजफ्फरपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा और इसके लिए वाशिंग पिट तैयार करने का आदेश भी जारी हो गया है. आपको बता दे इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन लगा होता है, यही वजह है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन स्थित प्राइमरी वॉशिंग पिट को इसके लिए चुना गया है. वॉशिंग पीट पर ओवरहेड पावर वायर नहीं किया जाता है क्योंकि धुलाई के दौरान इससे बिजली का झटका लग सकता है. यही वजह है की ट्रेन को वहां तक ले जाने के लिए डीजल इंजन इस्तेमाल होता है.

Share on