जानिए कहां लिखा होता है गैस सिलेंडर का एक्सपायरी डेट? इस तरह चेक कर सकते हैं एक्सपायरी डेट

Gas Cylinder Expiry Date: एक समय था जब अधिकतर लोग मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते थे लेकिन अब हर घर में गैस का चूल्हा उपलब्ध है. सभी लोग गैस के चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं. लेकिन समय-समय पर आपको चेक करते रहना चाहिए की गैस में कहीं लीकेज तो नहीं है या फिर गैस फूल है कि नहीं.

गैस के लीकेज और गैस की मात्रा के बारे में तो लोग समय-समय पर जानकारी प्राप्त करते हैं लेकिन रसोई गैस में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर के एक्सपायरी डेट के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं करता. चलिए जानते हैं कैसे आप गैस सिलेंडर के एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

गैस सिलेंडर का एक्सपायरी डेट इस तरह देखें(Gas Cylinder Expiry Date)

आप अगर रसोई में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट होती है. उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान है. आपने देखा होगा कि गैस सिलेंडर के ऊपर गोल घेरा होता है और वहां अपने कुछ लिखा हुआ देखा होगा. वहां पर अल्फाबेट से नंबर लिखे होते हैं जैसे की A-25,B-26,C-27.

गैस सिलेंडर पर एबीसीडी तक अल्फाबेट्स लिखे होते हैं और यह चारों अल्फाबेट्स तीन-तीन महीना को दर्शाते हैं.A का मतलब है वह साल के 3 महीने को दर्शाता है जैसे जनवरी-फरवरी मार्च वही B अप्रैल मई जून और C जुलाई अगस्त सितंबर, D अक्टूबर नवंबर दिसंबर को दर्शाता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

यह नंबर होते हैं साल

गैस सिलेंडर पर जो भी नंबर लिखा होता है वह साल के बारे में दर्शाता है. अल्फाबेट्स और नंबर का कॉन्बिनेशन सिलेंडर के एक्सपायरी डेट को तय करता है और सिलेंडर में जो गैस भरी होती है यह एक्सपायरी डेट उसकी नहीं होती है बल्कि सिलेंडर की होती है. जैसे कि अगर गैस सिलेंडर पर D-28 लिखा गया है तो गैस सिलेंडर दिसंबर 2028 तक चलेगा और उसमें दोबारा गैस नहीं भरा जाएगा.

Share on