Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

Bihar News: किउल जसीडीह रेल खंड पर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है और अब यहां पर एक ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है. ट्रेन के ठहराव होने से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत होगी साथ ही बिहार के मिनी शिमला का लुफ्त भी लोग उठा पाएंगे. रेलवे ने बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर एक नई ट्रेन की ठहराव की घोषणा की है. अब इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग सीधे सीमुलतला जा सकते हैं.

बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर है सिमुलतला

सिमुलतला रेलवे स्टेशन किउल-जसीडीह रेलखंड पर स्थित है और इसके एक तरफ झाझा जबकि दूसरे तरफ जसीडीह रेलवे स्टेशन स्थित है. इसके वजह से लोगों को सिमुलतला जाने के लिए पहले झाझा उतरना पड़ता था और फिर वहां से सिमुलतला जाना पड़ता था. लोगों को जसीडीह से उतरकर सड़क मार्ग से सिमुलतला जाना पड़ता था लेकिन अब इस ट्रेन के ठहराव के घोषणा के बाद लोग सीधे सिमुलतला जा सकते हैं. लोग यहां पर हसीन वादियों का लुक उठा सकते हैं. सिमुलतला बिहार का मिनी शिमला कहा जाता है और यहां पर हरी-भरी वादियां और पहाड़ियों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

Bihar News: सिमुलतला में रुकेगी सियालदह बलिया एक्सप्रेस

रेलवे ने सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर एक नई ट्रेन की ठहराव की घोषणा की है. अभी इस स्टेशन पर सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने वाला है. आसनसोल रेल मंडल में पड़ने वाले स्टेशन पर हजारों की संख्या में रोज यात्री ट्रेनों का सफर करते हैं और यहां से ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. लंबे समय से यहां से ट्रेन की मांग की जा रही थी और यात्रियों के मांग को देखते हुए रेलवे ने यहां से ट्रेन की शुरुआत की है.

whatsapp channel

google news

 
Share on