1 अगस्त 2024 से बंद हो जाएगा Gmail? खुद गूगल ने इस राज से उठाया पर्दा; जाने

Google Gmail news : आजकल गूगल जीमेल को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. सूत्रों की माने तो गूगल अपनी प्रमुख मेल सर्विस को बंद करने वाला है. जब यह खबर लोगों को पता चली तो उन्हें काफी हैरानी हुई. लेकिन कुछ समय बाद ही गूगल के तरफ से इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया. तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

जानिए क्या है पूरा मामला

क्या जीमेल बंद होने वाला है? यह सवाल लोगों के द्वारा खूब पूछा गया और ऐसे में गूगल ने खुद इस बात की जानकारी दिया. एक एक्स पोस्ट में गूगल ने कहा कि जीमेल यहां रहने के लिए है. ऐसी खबर आ रही थी कि 1 अगस्त 2024 से गूगल बंद हो जाएगा जिससे करोड़ों यूजर्स के बीच भ्रम पैदा हो गया था.

अगर गूगल जीमेल बंद करने का फैसला लेता है तो यह करोड़ों यूजर्स के लिए दुविधा वाली बात होगी क्योंकि गूगल अपने एंटरप्राइज ग्राहकों को जीमेल आईडी की भी सुविधा देता है. इतना ही नहीं जीमेल आईडी का उपयोग साइन इन करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स में होता है.

whatsapp channel

google news

 

जारी रहेगी जीमेल की सुविधा: Google Gmail news

ऐसे में अगर आपके पास भी जीमेल बंद होने की कोई खबर आती है तो इस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है. गूगल ने खुद कहा है कि जीमेल की कोई भी सर्विस बंद नहीं होने वाली है और सभी सर्विस ऐसे ही चलती रहेगी. अभी के समय में जीमेल के माध्यम से कई तरह के कार्य किए जाते हैं ऐसे में गूगल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जीमेल की कोई सर्विस बंद नहीं की जाएगी.

Share on