BPSC TRE-3: तीसरे चरण में 87774 पदों पर होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने भेजी रिक्तियां; देखे

BPSC TRE-3: बीपीएससी ने तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए रिक्तियां को शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस चरण में 87,774 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें पहले से पांचवी कक्षा में 28216, छठी से आठवीं में 19645, नवी से दसवीं में 16970 और 11वीं 12वीं में 22373 पदों पर भारी होगी. इसके अलावा विशेष शिक्षक के लिए 65 पद सृजित किए गए हैं. प्राथमिक कक्षाओं में पुरुषों के लिए 15369 और महिलाओं के लिए 12267 पद आरक्षित है. वही मध्य में पुरुषों के लिए 11007 और महिलाओं के लिए 8668 पद आरक्षित है.

विज्ञान में रसायन शास्त्र व कला में इतिहास विषय से अधिक है सीटे

शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त होने वाली है और तीसरे चरण में पहले से 12वीं तक 86 हजार से अधिक रिक्तियां को भरा जाएगा. उच्च माध्यमिक में सबसे अधिक सीटे विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय में है. दूसरी तरफ कला संकाय में सबसे अधिक सीटे इतिहास विषय में है, इस बार टोटल 56 विषयों में परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें पहले से पांचवी तक में तीन, छठी से आठवीं में आठ, माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 विषयों की परीक्षा होगी.

उच्च माध्यमिक में मुख्य विषयो में सीटों की संख्या(BPSC TRE-3)

  • इतिहास विषय में सीट 1631
  • भौतिकी में 1745
  • गणित में 1139
  • रसायन में 3424
  • बॉटनी में 1375
  • जंतु विज्ञान में 804
  • अंग्रेजी में 1599
  • हिंदी में 1098
  • CS 908
  • मनोविज्ञान में 1318
  • राजनीति विज्ञान में 1209

माध्यमिक के मुख्य सीटों की संख्या

  • हिंदी में 2069
  • अंग्रेजी में 3551
  • विज्ञान में 2969
  • गणित में 2030
  • सामाजिक विज्ञान में 1600
  • संस्कृत में 2209

कक्षा और पद

  • पहले से पांचवी कक्षा तक- 28216
  • छठवीं से आठवीं कक्षा तक-19645
  • नवी से दसवीं तक -16970
  • 11वीं से 12वीं तक- 22373

अभी तक हुए हैं चार लाख से अधिक आवेदन

तीसरे चरण में अभी तक 4,34,000 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है वही 4,20,630 से अधिक अभ्यर्थियों ने पैसा जमा कर दिया है. अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी तक 45000 से अधिक फॉर्म भरे गए हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

whatsapp channel

google news

 

आवेदन की तारीख बढ़ी

आयोग के तरफ से आवेदन करने की तारीख बढ़ाई गई है और बिना विलंब शुल्क के साथ पंजीयन और भुगतान की तिथि 26 फरवरी तक है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी से बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी गई है.आयोग के सचिव रवि भूषण ने कहा कि शिक्षा विभाग के तरफ से रिक्तया जारी की गई है और अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.तीसरे चरण की बहाली के लिए परीक्षा 7 से 17 मार्च के बीच अलग-अलग चरणों में है और परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा.

Share on