LPG Cylinder पर भी वसूला जाता है डिलीवरी चार्ज, बिल मे होता है जुड़ा, मुफ्त मे घर नहीं पहुंचाती कंपनी

LPG Cylinder Delivery Charges: आज के समय में लोग एलपीजी गैस सिलेंडर पर ही अधिकतर खाना बनाते हैं. आमतौर पर लोगों को लगता है कि एलपीजी गैस सिलेंडर पर उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं होती हालांकि कई कंपनियां पहले ही यह चार्ज जोड़ देता है.

खाना बनाने में होता है एलजी का इस्तेमाल

हर घर में खाना बनाने में एलपीजी गैस सिलेंडर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है और इसके लिए गैस कंपनी से कनेक्शन लेना होता है. इसके बाद आपके घर पर सिलेंडर आता है.

हर महीने जब भी सिलेंडर खत्म होने वाला होता है तो लोग अपना नया सिलेंडर बुक करते हैं और फिर अगले कुछ ही घंटे में सिलेंडर घर पहुंच जाता है. सिलेंडर देने आपके घर हॉकर आता है और बिना किसी डिलीवरी चार्ज के सिलेंडर आपके घर पर पहुंचा देता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

whatsapp channel

google news

 

यही वजह है कि लोगों को लगता है कि फ्री में गैस सिलेंडर डिलीवरी होता है यानी की सिर्फ गैस सिलेंडर का पैसा देना है सिलेंडर घर पहुंच जाएगा. हालांकि अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत है क्योंकि सिलेंडर बुकिंग के साथ ही आपके अमाउंट में डिलीवरी चार्ज जोड़ लिया जाता है.

कंपनी इतना लेता है डिलीवरी चार्ज: LPG Cylinder Delivery Charges

कंपनी के तरफ से सिलेंडर की डिलीवरी चार्ज 19 रुपए से 50 पैसे बिल में जोड़ा जाता है यानी आप हर सिलेंडर पर यह चार्ज देते हैं. अगर आप खुद एजेंसी जाकर गैस सिलेंडर लेकर आएंगे तो आपको यह चार्ज नहीं देना होगा.

आज के समय में एलपीजी गैस सिलेंडर मंगाना काफी आसान हो गया है क्योंकि एक फोन कॉल पर तुरंत एजेंसी से आपके घर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंच जाता है. एलपीजी गैस सिलेंडर मगाने की यह प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है. घर बैठे एक फोन कॉल से गैस सिलेंडर मंगा सकते हैं.

Share on