माइलेज टॉपर है ये पांच मोटरसाइकिल, पाई-पाई कर देगी वसूल, कीमत 60 हजार मे आसपास

Top 5 Mileage Bikes In India: भारत के बाजार में मोटरसाइकिल बड़ी रेंज में अभी के समय में मौजूद है. भारतीय बाजार में स्टाइलिस्ट दिखने वाली के साथ ही दमदार इंजन मॉडल वाली भी बाइक मौजूद है. तो भी अभी अधिक माइलेज मोटरसाइकिल के डिमांड कम नहीं हुई है, आज भी कंपनियों के ज्यादातर सेल्स में इन्हीं मॉडल की बड़ी हिस्सेदारी है. इसमें बजाज, हीरो होंडा, टीवीएस जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल है.

ऐसे मे हम आपको ऐसी पांच मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे जो 100 सीसी के इंजन के साथ आती है. इनकी माइलेज 70 से 90KM/L (Top 5 Mileage Bikes In India) तक है. इसके साथ ही इनकी कीमत 58000 से 68000 तक है. तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

Top 5 Mileage Bikes In India:

बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100)

यह बजाज की सबसे अफॉर्डेबल बाइक है और यह बजाज की सिग्नेचर DTS-i टेक्नोलॉजी वाली 102 सीसी मोटर द्वारा ऑपरेट होती है. यह एकमात्र बाइक है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन नहीं मिलता है. मोटर 7.9hp और 8.3Nm का जनरेट करती है. इसकी कीमत 67,808 रुपये है.

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100)

होंडा शाइन 100 एक सिंपल मोटरसाइकिल है लेकिन इसमें ऑटो चौक सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसी चीजें शामिल है. यह इस लिस्ट में अबतक OBD-2A नॉर्म्स और e20 संगत होने वाली एकमात्र मोटरसाइकिल है. इसके 99.7 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.61hp का पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 64,900 रुपये है.

whatsapp channel

google news

 

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है जो इस लिस्ट में ली गई सभी मोटरसाइकिल से ज्यादा है. यह देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इसकी कीमत 69,873 रुपए है. इसमें 8.3 एचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क मिलता है.

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

हीरो मोटोकॉर्प 100 सीसी सेगमेंट की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल. हीरो एचएफ डीलक्स पॉपुलर मोटरसाइकिल है और इसमें 97 सीसी का इंजन मिलता है. अब हीरो मोटरसाइकिल में i3s स्टार्टअप टेक्नोलॉजी मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 59,998 रुपए है.

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)

भारत में हीरो एचएफ 100 को सेल्स के मामले में सबसे सस्ते मोटरसाइकिल माना जाता है.इसमें एचएफ डीलक्स जैसा ही 97 सीसी इंजन मिलता है. यह केवल की स्टार्ट के साथ केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 59,068 रुपए है.

Share on