गाड़ी चलाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना जब्त हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस

Driving Licence Rules: गाड़ी चलाते समय आप अगर नियमों अनदेखी करते हैं तो सजा का प्रावधान बनाया गया है. सिर्फ सजा ही नहीं बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जा सकता है. लेकिन गाड़ी चलाते समय आपको नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. आइये जानते हैं गाड़ी चलाते समय किन नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना का प्रावधान है.

गाड़ी चलाते समय इस्तेमाल न करें फोन(Driving Licence Rules)

ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करना अवैध माना जाता है. अगर आप गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है.

जेब्रा क्रॉसिंग से पहले गाड़ी को रोकना जरूरी होता है ताकि उसपर पैदल जाने वाले लोग चलकर जा सके. लेकिन बहुत सी गाड़ी चलाने वाले ज़ेबरा क्रॉसिंग पर जाकर तो कभी ज़ेबरा क्रॉसिंग के पार जाकर गाड़ी को रोकते हैं. इस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है. आप अगर ऐसा करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जप्त हो सकता है और आप पर चालान हो सकता है.

आजकल लोग गाड़ियों में सीसा खोलकर तेज आवाज में गाना बजाते हैं. नियमों के अनुसार आप अगर तेज आवाज में गाना बजाते हैं तो फिर आपका चालान कट सकता है वही आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है.

whatsapp channel

google news

 

आप अगर हॉस्पिटल या फिर स्कूल के पास से गाड़ी चलाकर जा रहे हैं तो ऐसे में आप तेज रफ्तार से गाड़ी चला कर नहीं जा सकते हैं. आप अगर ऐसा करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो जाएगा और आपपर चालान हो जाएगा.

जब भी आप गाड़ी चलाएं तो ट्रैफिक नियमों का हर हाल में पालन करें. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकता है. इससे आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द भी हो सकता है.

Share on