Belly Fat: महिलाओं के लिए पेट कम करने का आसान टिप्स, चंद दिनों में खत्म हो जाएगी बैली फैट

Belly Fat: आज के समय में पेट निकलना एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है और इस समस्या से महिला पुरुष दोनों परेशान है. खराब लाइफस्टाइल खान पान और हार्मोनल इंबैलेंस के वजह से वजन तेजी से बढ़ने लगता है और इससे कई बीमारियां होने लगती है.

हेल्थ एक्सपोर्ट की माने तो महिलाओं के पेट पर चर्बी हमने का मुख्य कारण हार्मोनल इंबैलेंस होता है. इसके साथ इन्सुलिन सेंसटिविटी कम होने से भी पेट बाहर निकलने लगता है. इसके वजह से शरीर में मौजूद एनर्जी ठीक से काम नहीं करती है और धीरे-धीरे फैट जमा हो जाता है. इसकी वजह से महिलाएं थायराइड दिल की बीमारी और कई तरह की समस्याओं से जूझने लगती है.

Also Read: सेम नहीं होते चीनी और शक्कर, जानिए दोनों मे क्या है अंतर; कौन है ज्यादा फायदेमंद

महिलाओं के दिमाग में अक्सर यह सवाल चलता है कि आखिर वह अपने पेट की चर्बी को कैसे कम करें. शरीर के दूसरे हिस्सों का वजन तो काम हो जाता है लेकिन पेट की चर्बी कम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. बढ़ते पेट को कम करना मुश्किलों से भरा है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पेट को अंदर कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

सुबह उठकर खाली पेट हल्का गर्म पानी पिए

सुबह उठकर खाली पेट आपको गर्म पानी जरूर पीना चाहिए. गर्म पानी पीने से कैलोरी बर्न होती है और जिससे पाचन और मेटाबॉलिज्म में मदद मिलता है.

रोजाना एक्सरसाइज करें

आप अगर रोजाना आधे घंटे एक्सरसाइज करेंगे तो आपका वजन कंट्रोल रहेगा इसलिए आपके लिए एक्सरसाइज जरूरी है. 30-40 मिनट रोजाना पैदल चलकर भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं.

अच्छी नींद लेना है जरूरी: Belly Fat

शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए आपको अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. आप अगर वजन कम करना चाहते हैं तो आपको टाइम पर सोना चाहिए और टाइम पर उठाना चाहिए. शरीर को आराम देना बेहद जरूरी है इससे शरीर को रिकवरी करने में मदद मिलती है.

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से प्राप्त ये जानकारियां  यहाँ शेयर की गई हैं। इस लेख से हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, अतः यूजर इसे महज सूचना समझकर ही लें।   इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं यूजर की ही रहेगी।’

Share on