बच्चों के साथ करते हैं रेल यात्रा तो जान ले यह खबर, अब हाफ टिकट पर नहीं मिलेगी ये सुविधा, जाने यहां

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रा टिकट पर वैकल्पिक बीमा को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. आईआरसीटीसी के अनुसार फुल टिकट बुक करने पर यात्रियों को बीमा की सुविधा का लाभ दिया जाएगा. आपको बता दे की आईआरसीटीसी ने वैकल्पिक बीमा का प्रीमियम बढ़ा दिया है.1 अप्रैल से प्रति यात्री प्रीमियम 45 पैसा कर दिया गया है जो कि पहले 35 पैसा था.

ऑनलाइन बीमा की सुविधा में हुआ बदलाव (Indian Railway News)

आईआरसीटीसी के अनुसार वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ केवल ई टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ही मिलेगा. रेल टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट पर बीमा योजना लागू नहीं होगा. आपको बता दे ऑनलाइन या ई टिकट लेने पर ट्रेन के सभी क्लास में कन्फर्म और आरएसी टिकट पर यह सुविधा मिलेगा. लेकिन वेटिंग टिकट पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.

चुनना होगा विकल्प

ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आपको यह विकल्प चुनना होता है कि वह बीमा सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं कि नहीं. अगर यात्री बीमा सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो उसे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर बीमा कंपनी के तरफ से रेल यात्री के मोबाइल पर एक ईमेल और मैसेज आएगा. अगर यात्रा का रूट बदल जाता है तो भी बीमा का लाभ आपको मिलेगा.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

मौत होने पर मिलता है 10 लाख रुपए

आपको बता दे बीमा योजना के अंतर्गत रेल यात्री की मौत होने पर 10 लख रुपए आशिक विकलांग होने पर 7.5 लख रुपए और घायल होने पर ₹200000 मिलता है. साल 2016 में बीमा योजना की शुरुआत की गई और पहले प्रीमियम 52 पैसे था जो की सरकार देती थी. लेकिन बाद में इसे 42 पैसा कर दिया गया और इसे यात्रियों से लिया जाने लगा.

Share on