Indian Railways: अब चलती ट्रेन में भी बुक कर पाएंगे टिकट,जानिए क्या है रेलवे का नया नियम

Indian Railways: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है जिसके वजह से रेलवे भी सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है।

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि एकाएक हमें सफर करना पड़ता है और हमारे पास टिकट नहीं होता है। टिकट नहीं होने की वजह से हमें ट पकड़ लेता है लेकिन अब रेलवे आपको एक नई सुविधा प्रदान कर रहा है।

बिना टिकट यात्री कर सकेंगे कैशलैस भुगतान(Indian Railways)

अपने यात्रियों कि इसी आपात स्थिति को समझते हुए और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई सर्विस की शुरूआत करने वाली है, जिसके जरिए आप ट्रेन में चढ़ने के बाद डेबिट कार्ड से टीटी को टिकट का जुर्माना या टिकट अपग्रेडेशन चार्ज दे सकते हैं। क्या है रेलवे का यह कैशलैस नया नियम… आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

अपग्रेट हो रहा है रेलवे का पीओएस

गौरतलब है कि रेलवे ने अब देश के कई राज्यों के रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीटी को पीओएस मशीन दी है। सरकार फिलहाल इस पीओएस मशीन को अपग्रेड करने का काम कर रही है, जिसके बाद यह 4G सिम के साथ काम कर सकेगा। बता दे इससे पहले टीटी के पास मात्र 2G सिम वाली मशीन ही उपलब्ध थी।

whatsapp channel

google news

 

रेलवे के मुताबिक देशभर में अब तक 36000 से ज्यादा मशीनों में 4G सिम लगाए जा चुके हैं। रेलवे के इस फैसले का उद्देश्य इस तरह की मशीन से रेलवे यात्रियों से जुर्माने के रूप में या अतिरिक्त किराए के रूप में लिए गए भुगतान को डिजिटल करना है, ताकि यात्री कैशलेस और सुविधाजनक यात्रा कर सकें।

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

बता दे पीओएस मशीन के अपग्रेड हो जाने के बाद इसके कई फायदे यात्रियों को मिलेंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा तो उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनके पास टिकट नहीं होगी। वह जुर्माने के तौर पर यात्रियों को अब कैश रखने की भी जरूरत नहीं है ,वह अपने कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे। मालूम हो कि राजधानी और शताब्दी ट्रेन में रेलवे स्टाफ को अपग्रेडेड मशीन पहले से दी जा चुकी है।

Share on