KK PATHAK की बात नहीं सुनते मास्टर साहब? बिहार के स्कूलों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए पूरी खबर

KK PATHAK: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बिहार के शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. केके पाठक के द्वारा शिक्षा विभाग में एक से बढ़कर एक-एक सुन लिया जा रहा है. पूरे राज्य में स्कूलों में नियमित रूप से चल रहे सघन निरीक्षण के बाद भी कई शिक्षक स्कूलों से गायब रहते हैं.

बिहार के स्कूलों में रोज हो रहा है निरीक्षण(KK PATHAK)

पदाधिकारी के द्वारा स्कूल निरीक्षण के बाद यह बात सामने आ रही है. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिना किसी पूर्व सूचना की अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केके पाठक के आने के बाद स्कूलों में सदन जांच की प्रक्रिया चल रही है और गायब शिक्षकों को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है.

पदाधिकारी ने दिया रिपोर्ट

शिक्षा विभाग की पदाधिकारी ने कहा कि नियमित निरीक्षण से स्कूलों से बिना किसी सूचना के रोजाना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या घटकर 100 के आसपास रह हो गई थी. लेकिन एक बार फिर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

प्रत्येक जिले से प्राप्त रिपोर्ट से पता चला है कि 9 अप्रैल को राज्य भर में 372 शिक्षक बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित मिले थे. इसमें सबसे ज्यादा दरभंगा के शिक्षक थे जिनकी संख्या 23 थी. पदाधिकारी ने बताया की नई व्यवस्था के तहत 15000 से अधिक स्कूलों में प्रतिदिन दो बार निरीक्षण किया जाता है.

टिफिन के पहले और फिर उसके बाद स्कूल में निरीक्षण किया जाता है. यही वजह है कि स्कूल से अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के मामले अब अधिक सामने आने लगे हैं. बिना सूचना दिए जो भी शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं उनका वेतन काट लिया जाता है.

Share on