पहले भारत को आंख दिख रहा था मालदीव, अब भारतीय पर्यटक को लुभाने के लिए भारत में करेगा रोड शो

Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यदीप से जब तस्वीरें शेयर की थी तब हड़कंप मच गया था. लोग मालदीव की टिकट कैंसिल करा कर लक्ष्यदीप के तरफ रुख करने लगे थे जिसके वजह से मालदीव के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया था. मालदीव्स और भारत का रिश्ता काफी खराब हो गया था.

हालांकि इस खटास के बाद भारतीय पर्यटक मालदीव का टिकट कैंसिल कराकर लक्षद्वीप और बाकी जगहों पर यात्रा करने लगे. अभी कुछ समय पहले मल्टी हूं भारत को आंख दिख रहा था लेकिन अब भारतीय पर्यटक को लुभाने के लिए मालदीव के एक प्रमुख पर्यटन संस्था ने घोषणा किया है कि वह भारतीय शहरों में रोड शो आयोजित करेगा.

भारतीय पर्यटकों की संख्या मालदीव में लगातार गिर रही है जिसके बाद मालदीव एसोसिएशन आफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने दोनों देशों के बीच यात्रा और पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत के ऊंचायुक्त मुनु महावर के साथ चर्चा किया है.

Maldives : प्रधानमंत्री मोदी के एक पोस्ट से मच गया था हड़कप

6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लक्ष्यद्वीप की तस्वीर शेयर की और इसके बाद मालदीव के तीन अधिकारियों ने इंटरनेट मीडिया पर भारत और प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद मालदीव का भारत में विरोध शुरू हो गया और कई बड़ी हस्तियों ने मालदीव की यात्रा रद्द कर दी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

इसके पहले मालदीव में भारत के लोग बड़ी संख्या में जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और भारत के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से लोगों ने वहां अपना टिकट कैंसिल करना शुरू कर दिया. हालांकि एक बार फिर से मालदीव ने कोशिश किया है कि लोग उनके यहां टिकट कारए और घूमने के लिए आए.

Share on