लो जी हो गया खुलासा: इस दिन धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Oneplus 12 और 12R, कंपनी ने बताई डेट

Oneplus 12 Launched Date: भारत में वनप्लस 12 और Oneplus 12 R की लॉन्चिंग डेट को लेकर अधिकारी घोषणा की गई है। कंपनी अनाउंसमेंट किया है कि वह 23 जनवरी को देश में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। पिछले हफ्ते से चीन में लॉन्च किया गया और अब यह स्मार्टफोन ग्लोबलि लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स….

Oneplus 12 और Oneplus 12 R भारत में कब होगी लॉंच-Oneplus 12 Launched Date

वनप्लस इस महीने अपनी दसवीं सालगिरह मनाने वाला है और इस मौके पर ब्रांड ने पुष्टि किया है कि Oneplus 12 & Oneplus 12 R स्मार्टफोन को 23 जनवरी 2024 को भारत और वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में लाइव इवेंट 7:30 बजे शुरू होगा। कंपनी का कहना है की पहली बार भारत और चीन के बाहर इस फोन का सेल शुरू होगा।

Oneplus 12 features

  • प्रोसेसर: इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मिलेगा।
  • Ram and storage: oneplus 12 स्मार्टफोन 4 वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB storage,16GB Ram + 512 GB storage, 16GB Ram + 1 TV storage और 24 GB RAM + 1 TB storage के साथ आएगा।
  • डिस्प्ले: वनप्लस कैसे स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच BOE X1 OLED SCREEN, 2K रेजोल्यूशन, 120HZ रिफ्रेश रेट मिलेगा.
  • एंड्राइड सिस्टम: वनप्लस का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित colorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • कैमरा क्वालिटी: वनप्लस कैसे स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस 50 मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कितनी है कीमत

वनप्लस 12 स्मार्टफोन की कीमत 4299 युआन यानी कि लगभग 50040 रुपये होगी। वही 16GB रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55860 होगी। 16GBram+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 61680 रुपए होगी।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन की बैटरी चलेगी सालो-साल लंबी, बस चार्जिंग के दौरान इन टिप्स को करें फॉलो; जाने

whatsapp channel

google news

 
Share on