स्मार्टफोन की बैटरी चलेगी सालो-साल लंबी, बस चार्जिंग के दौरान इन टिप्स को करें फॉलो; जाने

Smartphone Charging Tips: आज के डिजिटल युग में फोन के बिना काम नहीं चलता और सभी के लिए फोन बड़ी जरूरत बन गया है। फोन से पेमेंट करना, मेल चेक करना, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना आदि काम किया जाता है। इसलिए अगर फोन की बैटरी अचानक बंद हो जाए तो काफी परेशानी होने लगती है। स्मार्टफोन की बैटरी पुरानी होने लगती है तो परेशानी और भी बढ़ने लगती है क्योंकि स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है।

इसका कारण यह होता है कि फोन के बैटरी के अंदर मौजूद सेल्स समय के साथ खराब होने लगते हैं। कई बार ऐसा होता है हम अनजाने में अपने फोन की बैटरी को डैमेज करते हैं। आईए जानते हैं क्या है फोन की बैटरी डैमेज होने का वजह:-

फोन की बैटरी का चार्ज साइकल्स

बैटरी का लाइफ को चार्जिंग साइकिल्स में मापा जाता है और एक चार्ज साइकिल तब पूरा होता है जब बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज किया जाता है। आमतौर पर किसी फोन की बैटरी की लाइफ 500 से 1000 चार्ज साइकिल्स तक होती है।

ये भी पढ़ें- Motorola E 13: 7 हजार से कम कीमत में मोटोरोला ने लॉंच किया 5G स्मार्टफोन, कैमरा, बैटरी सब है झकास

whatsapp channel

google news

 

इसका मतलब यह होता है कि बैटरी को 500 से 1000 बार जीरो से 100% तक चार्ज करने तक यह अच्छी तरह से काम करेगी। लेकिन जब फोन की बैटरी को ओवरनाइट चार्ज किया जाता है तो यह 100% चार्ज होने के बाद भी चार्जिंग में लगी रहती है। इस प्रक्रिया को बैटरी ट्रिकल कहा जाता है और बैटरी ट्रिकल से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है.

Smartphone charging tips: फोन की बैटरी लंबे समय तक चलने के टिप्स

  • फोन की बैटरी को ओवरनाइट चार्जिंग पर नहीं छोड़े। जब आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तो 100% चार्ज होने के बाद चार्जिंग जारी रहेगा जिससे फोन खराब होगा।
  • फोन को 20 से 80% तक रिचार्ज करें यह फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए सही तरीका है।
  • फोन को 100% चार्ज करने से बच्चे क्योंकि 100% चार्जिंग होने से बैटरी की लाइफ कम होती है।
  • फोन की बैटरी 0% तक डिस्चार्ज ने होने दे, यह बैटरी के साथ फोन को भी  नुकसान पहुंचा सकता है.
Share on