मोबाइल फोन हो जाए चोरी तो इस तरह ब्लॉक करें गूगल पे, फोनपे, paytm, जानिए पूरा प्रोसेस

How to block upi id: आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। आमतौर पर स्मार्टफोन में यूपीआई पेमेंट एप जैसे गूगल पर फोन पर और पेटीएम पाया जाता है। यह बहुत ही आसान और इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफार्म है लेकिन इनके इस्तेमाल से कई तरह के खतरे भी पैदा होते हैं। खास तौर पर अगर आपका स्मार्टफोन को जाता है तो आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड के जैसी घटनाएं घट सकती है।

ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन को जाता है तो आपको सबसे पहले अपना यूपीआई आईडी को ब्लॉक करना चाहिए। लेकिन आपको अपना यूपीआई आईडी ब्लॉक करने से पहले इसका सारा प्रोसेस पता होना चाहिए।

How to block upi id- जाने यहाँ

जाने कैसे ब्लॉक करें Paytm ID

सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 012044 56 456 पर कॉल करना होगा उसके बाद लॉस्ट फोन का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

उसके बाद एक अलग नंबर दर्ज करना होगा फिर फोन खोने वाले नंबर को दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर पेटीएम वेबसाइट पर जाकर 24×7 हेल्प ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद report of fraud ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा फिर पुलिस रिपोर्ट समिति का ही डिटेल्स देनी होगी।सभी जांच डिटेल्स के बाद आपका पेटीएम अकाउंट और अस्थाई तौर पर बंद हो जाएगा।

जाने कैसे ब्लॉक करें G PAY

इसके लिए सबसे पहले आपको 1841 90 157 नंबर डायल करना होगा।

फिर आपको कस्टमर केयर को पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।

एंड्राइड एज को गूगल फाइंड माय फोन को या पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा उसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को रीमोटली डिलीट करना होगा। उसके बाद आपका गूगल पे अस्थाई तौर पर ब्लॉक हो जाएगा।

जानिए कैसे ब्लॉक करें Phone Pay

सबसे पहले आपको 0226872 7374 पर कॉल करना होगा।

उसके बाद मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करना होगा।

ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस होने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद कस्टमर केयर को आपको जानकारी देनी होगी फिर आपका फोन पे अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

। Also Read- UPI लेनदेन से जुड़े नियम में होगें बदलाव, अब ऑनलाइन पेमेंट में लगेगें 4 घंटे? जाने

Share on