किउल-पटना रेल लाइन वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फिर से चलेंगी ये रद्द ट्रेनें, जानें डिटेल

Train Update: किउल पटना मुख्य मार्ग पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मार्ग से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था उसे फिर से शुरू किया जाएगा. जल्द ही इस रेल मार्ग पर लोगों को नई ट्रेनों में यात्रा करने का अवसर भी प्राप्त होगा. दिसंबर के महीने में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और अब जैसे-जैसे ठंड खत्म हो रही है ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

लंबी दूरी वाली ट्रेनों को किया गया था रद्द: Train Update

हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिसंबर के महीने में रेलवे ने कोहरे और शीतलहर के वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया था. रद्द ट्रेनों में जसीडीह पटना मुख्य मार्ग पर चलने वाली कोई ट्रेन शामिल थी. 3 महीने से इन ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था लेकिन अब जल्द इन्हें फिर से चालू किया जाएगा.

ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रहा है जिसके वजह से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा. फरवरी महीने की आखिरी सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो सकता है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को सफर में आसानी होगी.

whatsapp channel

google news

 

इस तारीख से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

29 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू होने वाला है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था उसे दोबारा से शुरू किया जाएगा. ऐसे में केवल पटना मुख्य मार्ग पर चलने वाली 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस को चलाया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि कुछ ट्रेनों को मार्च के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा.

Also Read: Breaking News: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान,

Share on