Hanuman Jayanti 2024: इस साल कब मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, जाने डेट और पूजा मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2024: हर साल चैत्र महीने में पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है. इसी दिन माता अंजनी के कोख से भगवान हनुमान का जन्म हुआ था यही वजह है कि इस दिन को हनुमान जयंती के नाम से जाना जाता है. जयंती का प्रयोग उसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो संसार में जीवित नहीं होता है.

धर्म शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान हनुमान को याद करता है हनुमान जी उनके सभी कष्ट को दूर करते हैं और हमेशा उनकी रक्षा करते हैं. यही वजह है कि उन्हें संकट मोचन कहा जाता है. आईए जानते हैं 2024 में कब हनुमान जयंती मनाया जाएगा.

2024 में कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती

इस साल हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को मनाया जाएगा. जब हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार को पड़ता है तब उसका महत्व कई गुना और बढ़ जाता है. यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और इस दिन हनुमान जी विशेष आकर्षक श्रृंगार, सुंदरकांड का पाठ, भजन व्रत, दान, कीर्तन किए जाते हैं.

हनुमान जयंती 2024 का शुभ मुहूर्त(Hanuman Jayanti 2024)

पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 पर होगी, और इसका समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 पर होगा. हनुमान जी के पूजा का समय सुबह 9:03 से दोपहर 1:58 पर है. पूजा का रात में समय 8:14 से लेकर 9:35 तक है.

whatsapp channel

google news

 

हनुमान जयंती पर बनने वाले शुभ योग

नक्षत्र की बात करें तो हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को चित्रा नक्षत्र रात के 10:32 तक होगा. इसके थोड़ी देर बाद स्वाति नक्षत्र शुरू हो जाएगा. हनुमान जयंती के दिन चंद्रमा कन्या राशि और सूर्य राशि में रहेगा.

हनुमान जन्मोत्सव का पूजा विधि

सबसे पहले हनुमान जयंती के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लेना चाहिए. बजरंगबली के समक्ष व्रत का संकल्प लेना चाहिए और इस दिन पीला या लाल रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं. चमेली के तेल का दीपक लगाकर गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. हनुमान जी को एक सबूत पान का पत्ता चढ़ाए. इस दिन भगवान जी के प्रिया भोग लड्डू भी अर्पित करें. सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और जरूरतमंदों को अनु वस्त्र धन का दान करें.

हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय

  • हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को केवड़ा का इत्र गुलाब के फूल में डालकर अर्पित करना चाहिए. नौकरी में आ रही बधाएं इससे समाप्त हो जाती है.
  • आप अगर लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त है तो हनुमान जी को इस दिन घी में सिंदूर मिलाकर लेप लगाए. ऐसा करने से आरोग्य प्राप्त होता है.
  • व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती पर सिंदूरी रंग का लंगोट बजरंगबली को अर्पित करें.
  • हनुमान जयंती के दिन मंदिर के छत पर लाल झंडा लगाना शुभ माना जाता है और कहा जाता है ऐसा करने से आत्मिक संकटों से छुटकारा मिल जाता है.
Share on