Breaking News: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान,

Lal Krishna Advani Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख भूमिका मे रहे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। गौरतलब है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी राममंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे थे। आंदोलन को धार देने का श्रेय उन्हीं को जाता है। ऐसे में देखा जाए तो मोदी सरकार का यह फैसला राम मंदिर बनने के बाद उन्हे तोहफे के रूप मे दिया जा रहा है। 

पीएम मोदी ट्वीट कर दी जानकारी-Lal Krishna Advani Bharat Ratna

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात का ऐलान करते हुए लिखे- श्री एलके आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा, मैंने खुद उनसे बात करके बधाई दी। भारत के विकास में उनका योगदान काफी बहुमूल्य रहा है। वे देश में जमीन पर काम करके सेवा की और देश के उपप्रधानमंत्री बने। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के रूप मे भी देश की सेवा की। उनका यह संसदीय योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

मेरे लिए बेहद भावुक पल- पीएम मोदी

आगे पीएम मोदी ने कहा, आडवाणी जी ने दशकों तक देश के लोगों की काफी सेवा की। एकता, पारदर्शिता और राजनीतिक नैतिकता के मामले में उन्होंने बड़ा उदाहरण पेश  किए। उनको भारत रत्न दिया जाना एक बेहद भावुक पल है। मैं अपने आपको बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला।  मैंने उनसे काफी  कुछ सीखा है। बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- इस राज्य की सरकार गरीब बच्चों के लिए चला रही है शानदार योजना, हर महीने मिलते हैं ₹1200

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में खत्म होगा वेटिंग लिस्ट का झंझट, मिलेगा कंफर्म टिकट? बजट के बाद रेल मंत्री ने बताया प्लान

Share on