Indian Railways: ट्रेनों में खत्म होगा वेटिंग लिस्ट का झंझट, मिलेगा कंफर्म टिकट? बजट के बाद रेल मंत्री ने बताया प्लान

Indian Railways: ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर धक्का मुक्की की समस्या अब खत्म होगी. ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अब ट्रेनों में वेटिंग का झंझट खत्म होने वाला है और यात्री सुविधाजनक सफर कर पाएंगे. बजट के बाद खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा प्लान बताया है. रेल मंत्री ने सिर्फ इसको खत्म करने की तैयारी ही नहीं बल्कि इसकी डेडलाइन भी बताई है.

रेल मंत्री ने बताया कि बजट में तीन कॉरिडोर की घोषणा वेटिंग टिकट खत्म करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है. क्योंकि अभी के समय में 700 करोड़ यात्री सालाना ट्रेन में सफर करते हैं, इसे 1000 करोड़ तक पहुंचाना इंडियन रेलवे का लक्ष्य है. इससे वेटिंग लिस्ट खत्म हो जाएगी. नई रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा और नई रेलगाड़ी चलाई जाएगी.

जर्मनी के बराबर होगा अतिरिक्त रेलवे ट्रैक का निर्माण

उन्होंने बताया कि तीनों कॉरिडोर को मिलाकर 40,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण होगा. यह जर्मनी जैसे विकसित देश के कुल रेलवे ट्रैक के बराबर हो जाएगा. रेलवे ट्रैक को डबल भी किया जाएगा और एक्स्ट्रा ट्रैक भी बिछाए जाएंगे इसके साथ ही ट्रेनों के लिए फ्लाई ओवर और अंडरपास का निर्माण होगा.

2 साल से इस दिशा में हो रहा है काम(Indian Railways News)

वेटिंग लिस्ट खत्म करने के लिए दिशा में तीन कॉरिडोर का निर्माण करने की घोषणा अचानक से बजट में नहीं की गई है. इसके लिए कई सालों से काम किया जा रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि 18 मंत्रालय और सभी राज्यों और उधमीयों से विचार विमर्श करके कॉरिडोर की रूपरेखा को तैयार किया गया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar Teacher News: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

वेटिंग लिस्ट खत्म करने के लिए करना होगा इतने दिन इंतजार

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चारों कॉरिडोर के निर्माण में 9 साल का समय लग जाएगा. 40,000 वंदे भारत सुविधाओं वाले कोचों का निर्माण में 5 साल का समय लग जाएगा. इस तरह वेटिंग लिस्ट खत्म होने में अभी 6 से 7 साल का समय लगेगा. 2030-31 तक लोगों को कंफर्म टिकट मिलने लगेगा.

Share on