Weather Update: इस दिन हो जाएगी ठंड की विदाई, IMD ने दिया अपडेट, जानिए कंफर्म डेट

Weather Update: भारत में ठंड से अब लोगों को राहत मिलने वाली है. जल्द ही भारत से ठंड की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो देश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी जारी रहेगी. वहीं मैदानी हिस्सों में एक बार फिर से बारिश की संभावना बन रही है.

उत्तर भारत में ठंड से मिलेगी राहत (India weather update)

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड से राहत मिलने वाली है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 3 से 5 फरवरी के बीच एक बार फिर से बारिश होने वाली है.

मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 3 फरवरी और दिल्ली में 7 फरवरी को घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 4 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.इसके बाद इन क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी होगी.

IMD ने दिया अपडेट

IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 फरवरी को हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग निकाल के 4 फरवरी को पर्वतीय इलाके और मैदानी हिस्से में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके बाद ठंड में कमी आ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थान पर ओलावृष्टि होगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बजट के बाद गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, ईट और मार्बल के क्या हैं रेट, जान लीजिये ताज़ा भाव

हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर और अरुणाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर लद्दाख के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल सिक्किम और झारखंड के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. भारत से जल्द ठंड की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे ठंड में कमी दर्ज की जाएगी.

Share on