अब ट्रेन टिकट कंफर्म होने पर देना होगा पैसा, IRCTC ने शुरू की नई सर्विस, जानिए डीटेल्स

IRCTC New Service: आईआरसीटीसी के द्वारा रेल यात्रियों को एक बड़ी सुविधा दी गई है. अब रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने पर ही उनके अकाउंट से पैसा कटेगा. कोई दूसरी तरफ अगर टिकट रद्द करना हो तो तुरंत रिफंड मिल जाएगा. आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए यह खास व्यवस्था शुरू की है.

आपको बता दे यह विकल्प केवल IRCTC द्वारा ‘आई पे भुगतान गेटवे’ पर ही सक्षम होगा और इसे ऑटोपे के नाम से जाना जाता है. आईआरसीटीसी की आईपे का फीचर यूपीआई क्रेडिट कार्ड और यहां तक की डेबिट कार्ड के साथ काम करता है.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार रेल यात्री के बैंक खाते से पैसा तभी कटेगा जब सिस्टम रेलवे टिकट के लिए PNR जनरेट कर देगा. आईआरसीटीसी की यह सुविधा रेल यात्रियों की बेहद काम की है.

जानिए किसे मिलेगी इस सुविधा का लाभ

ट्रेन टिकट बुक करने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा वही वेटिंग या तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा. आईआरसीटीसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऑटोपे निम्नलिखित मामलों में फायदेमंद होगा.

whatsapp channel

google news

 

प्रतीक्षा सूची वाली यात्री

ऑटो पें वहां फायदेमंद है जहां नोरूम के वजह से यात्री के बैंक खाते से पैसा काटने के बाद भी टिकट बुक नहीं होता.

तत्काल प्रतीक्षा सूची

कई बार ऐसा होता है चार्ट तैयार होने के बाद भी तत्काल प्रतीक्षा सूची वाला ई-टिकट प्रतीक्षा सूची में ही रहता है. ऐसे मामलों में केवल लागू शुल्क उपयोगकर्ता के खाते से काट लिया जाता है.

Also Read:Indian Railway: रेलवे मिंनटो में यात्रियों की समस्या करेगा समाधान, रेलवे ने की खास तैयारी

तुरंत रिफंड

अगर कोई व्यक्ति प्रतीक्षा सूची वाला टिकट बुक कर रहा है तो कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर उसे तीन-चार दिनों पैसे वापस मिलेगा वहीं अगर बुकिंग की राशि अधिक है तो उसके लिए तत्काल रिफंड का प्रावधान मिलेगा.

Share on