Bihar News: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, एक साल में 8 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

Bihar News: बिहार में अगले 1 साल में आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में बजट के बाद राज्यपाल की अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बड़ी घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2025 में बिहार में चुनाव होना है, राज्य सरकार 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार का वादा पूरा कर लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को 10 लाख से ज्यादा नौकरियां दी जाएगी यह तय है.

Bihar News: 10 लाख लोगों को मिलने वाला है रोजगार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सात निश्चय पार्ट 2 में हमने 10 लाख रोजगार और 10 लाख तक नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में 5 लाख नौकरी और 5 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. अगले 1 साल के अंदर 8 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले टारगेट को पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दावे को गलत बताएं. उन्होंने कहा कि राजद के सत्ता में आने के बाद नौकरी पर ज्यादा काम नहीं हुआ है बल्कि यह एनडीए के पूर्ववर्ती सरकार में ही तय कर लिया गया था कि 10 लाख लोगों को रोजगार देना है. आरजेडी जब सत्ता में आई तों क्रेडिट लेने लगी.

whatsapp channel

google news

 

पुलिस विभाग में होगी बंपर बहाली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब वह पहली बार सत्ता में आए तो पुलिसकर्मी के 42000 पदों पर बहाली हुई थी. अभी एक लाख के ऊपर हो गई और अभी 21000 और पुलिस कर्मियों की नियुक्ति होने वाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों की राज्य में संख्या 2 लाख करने का हमारा निश्चय है.

Share on