PM Surya Ghar: हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए शुरू हुआ आवेदन प्रक्रिया, जाने कैसे करे आवेदन

PM Surya Ghar: पिछले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सितमरमन ने मुक्त बिजली के लिए सोलर योजना का ऐलान किया है. इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्टल लांच कर दिया है. इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है. इस स्कीम के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से जानकारी दी है.

जानिए इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और कहां- ” 75000 करोड रुपए से अधिक के निवेश वाली इस योजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर एक करोड़ घरों को रोशन करना है”. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि योजना के अंतर्गत सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक दिया जाएगा. सरकार यह बात सुनिश्चित करेगी कि लोगों के ऊपर ज्यादा बोझ ना पड़े.

सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जो आगे सहूलियत देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वह pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करके पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़े.

जानिए इस योजना के बारे में विस्तार से (PM Surya Ghar)

इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा परिवार को लाभ दिया जाएगा. इसके अंतर्गत लाभार्थी परिवार को प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. आपको बता दे सोलर पैनल घरों की छतो पर लगाया जाएगा तो इसमें सरकार 60% तक सब्सिडी देगी. इस योजना का लागत 75000 करोड रुपए के आसपास तक हो सकती है.

whatsapp channel

google news

 

इस तरह करें अप्लाई

सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर Visit करना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको राज्य और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा और लॉगिन होने के बाद रूफटॉप सोलर फार्म से आवेदन देना होगा.

  • डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा. फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए तो आप डिस्काउंट में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं.
  • इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद प्लांट के डिटेल को जमा करें और नेट मीटर पर आवेदन करें.
  • नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से जांच पड़ताल के बाद पोर्टल से कमिश्निंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा.
  • कमिश्निंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करना होगा. इसके बाद बैंक खाते में 30 दिनों के अंदर आपकी सब्सिडी आ जाएगी.
Share on