गूगल क्रोम यूज करने वाले सावधान! सरकार ने जारी की भारी चेतावनी, चोरी हो सकता है सकता गोपनीय डेटा  

Google Chrome Alert: आप अगर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही खास है. गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम से जुड़े खतरे को लेकर हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है.

बता दे कि अभी के समय में 66% लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे भी सभी मोबाइल लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर्स को ध्यान देना चाहिए. CERT के द्वारा जारी किए गए एक अलर्ट के अनुसार इसके इस्तेमाल पर आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी होने का खतरा मंडरा रहा है.

जानिए क्या है क्रोम ब्राउज़र से जुड़ा अलर्ट (Google Chrome Alert)

केंद्र सरकार की सिक्योरिटी एजेंसी CERT के अनुसार गूगल क्रोम में कई सारी कमियों का पता लगाया गया है. CERT की टीम के द्वारा गूगल क्रोम से जुड़े इस रिस्क की जानकारी दी गई है. CERT का कहना है कि गूगल क्रोम को रीमोटली कंट्रोल किया जा सकता है और इसके साथ ही इसमें मैलेशियस कोड डाला जा सकता है. इस तरह हैकर्स आपकी संवेदनशील डाटा को चुरा सकते हैं और आपके वेब पेज पर अटैक कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

जानिए किसे है ज्यादा खतरा

CERT के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र वर्जन 122.02.61 67.107/ 161 और इसके पहले के वर्जन को सिक्योरिटी रिस्क है. इस वर्जन के लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है. आप अगर सिक्योरिटी रिस्क से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो फटाफट अपने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करें.

गूगल ने सिक्योरिटी रिस्क में सुधार के लिए स्टेबल अपडेट की लिस्ट जारी की है. यह सिक्योरिटी रिस्क वर्जन 11,12,13 और 14 को ज्यादा प्रभावित करती है. इसे प्रभावित होने वाले डिवाइस मीडियाटेक,अनइसोक क्वालकॉम और क्वालकॉम क्लोज सोर्स फ्रेमवर्क सिस्टम और आर्म कंपोनेंट पर काम कर रहे हैं.

Share on