बिहार: पटना मरीन ड्राइव मे लीजिये पैराग्लाइडिंग का मज़ा, 400 फीट की ऊंचाई से देखें खूबसूरत नजारा; जाने चार्ज

Paragliding In Patna: पैराग्लाइडिंग का मजा लेने के लिए अब आपको शिमला, मसूरी, कश्मीर आदि जगहों पर नहीं जाना होगा, क्योंकि अब आप बेहद कम खर्चे में राजधानी पटना में ही मरीन ड्राइव पर इसका मजा ले सकते हैं। कुछ दिनों में बिहार में औपचारिक तौर पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत कर दी जाएगी फिलहाल इसका ट्रायल मरीन ड्राइव पर किया जा रहा है।

बता दे कि यहां लगभग 400 फीट की ऊंचाई से पटना का मनमोहक दृश्य आप देख सकते हैं। इतनी ऊंचाई से पटना की खूबसूरत पल को कमरे में कैद किया जा सकता है, पटना के लोग अब और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा बड़े पैमाने पर ले रहे हैं।

400 फीट की ऊंचाई से दिखेगा खूबसूरत नजारा

गंगा के किनारे सूर्यास्त के मनमोहन की दृश्य के बीच आसमान का सफर तय करना किसी रोमांच से काम नहीं लगता। लगभग 400 फीट की ऊंचाई से चिड़िया की तरह उड़ना करना जीवन का एक यादगार पल है। यहां के संचालक रवि ने जानकारी दिया कि दूसरे प्रदेशों में जब घूमने जाते हैं तो इन सब चीजों को देखा जाता था। तब मन में ख्याल आया कि पटना के लोगों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराया जाए। रवि का कहना है कि मसूरी नैनीताल जैसी जगहों से सस्ते में पटना के मरीन ड्राइव पर पैराग्लाइडिंग का मजा लिया जा सकता है।

कितना लगेगा चार्ज- Patna Paragliding Charge

बता दे की पैराग्लाइडिंग के ट्रायल अभी चल रहा है लेकिन इस दौरान बड़ी पैमाने पर लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और लोगों के मन में इसको लेकर उत्सुकता भी है। लोग हवाई सैर का मजा लेना चाहते हैं। बता दे की 10:00 बजे सुबह से शाम 6:00 तक आप इसका लाभ उठा सकते हैं

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- पूरे बिहार को रोशन करेगा लखीसराय का कजरा सोलर पावर प्लांट, रात में भी बिजली की होगी आपूर्ति

यह 400 फीट की ऊंचाई तक लोगों को ले जाएगा और लगभग दो किलोमीटर के दायरे में 10 मिनट तक आकाश में चारो तरफ घूमेगा। इसके साथ ही एक ट्रेंड पायलट भी रहेगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से ₹2000 तक देना होगा। अब देखते हैं आने वाले समय में यह योजना कितनी सफल होती है

Share on