पूरे बिहार को रोशन करेगा लखीसराय का कजरा सोलर पावर प्लांट, रात में भी बिजली की होगी आपूर्ति

Kajra Solar Power Plant Bihar: लखीसराय के कजरा में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं सोलर पावर प्लांट में 1810.34 करोड रुपए की लागत आने वाली है। सूत्रों की माने तो इस सोलर पावर प्लांट से दिन में 185 मेगावाट की बिजली का उत्पादन हो सकेगा और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के माध्यम से देर शाम पिक आवर में 45 मेगावाट बिजली का आपूर्ति होगा।

ऊर्जा विभाग में इस परियोजना लागत की 80 फ़ीसदी राशि विभिन्न वृत्तीय संस्थाओं से ऋण के रूप में लिया है और 20% राशि यानी की 362 करोड रुपए राज्य सरकार से पूजीगत निवेश के रूप में इक्विटी स्वरूप में प्राप्त किए जाने की मंजूरी दे दी है।

Kajra Solar Power Plant Bihar

ऊर्जा विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कजरा परियोजना से संबंधित फीजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर कंसल्टेंट कंपनी में मेसर्सगुजरात एनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। बता दे की कंसलटेंट कंपनी के द्वारा अभी के समय में बाजार परिदृश्य स्टैंडर्ड प्रैक्टिस तथा परियोजना की संभावना पर विचार विमर्श करते हुए बिजली कंपनी ने 185 मेगावाट और बिजली उत्पादन का निर्णय किया है।

ये भी पढ़ें- बिहार: शादी-ब्‍याह के लिए यहाँ से बुक करें हेलीकॉप्‍टर, प्री-वेडिंग शूट की भी सुविधा, देखें रेट लिस्‍ट  

whatsapp channel

google news

 

बता दे की बिजली कंपनी ने सौर ऊर्जा संयंत्र सह भंडार प्रणाली के साथ कजरा सौर प्लांट से उत्पादित बिजली की औसत खर्च 5.83 रुपए प्रति किलो वाट पड़ने का अनुमान जाता है। इसके लिए 12.32 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया गया है। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा भूमि के सीमांकन के बाद चार दिवारी के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

जमुई और बांका में भी लगेगा सोलर प्लांट

बिहार के जमुई में 125 मेगावाट और बांका में 75 सहित कुल 200 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। जमीन को लेकर जो समस्या आ रही थी वह दूर हो गई है। बता दे कि बांका में आवश्यक 300 एकड़ जमीन के विरुद्ध चकई के गढ़ीतेलवा में 225 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बता दे कि बिहार की महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल राजगीर, बोधगया, पटना के कुछ हिस्सों में 24 घंटे बिजली के लिए सोलर एनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया के साथ समझौता हुआ है। इससे 210 मेगावाट हरित ऊर्जा का आपूर्ति किया जाएगा। दिन रात बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

Share on