बिहार: शादी-ब्‍याह के लिए यहाँ से बुक करें हेलीकॉप्‍टर, प्री-वेडिंग शूट की भी सुविधा, देखें रेट लिस्‍ट  

Bihar Tourism Helicopter Service: नए साल बिहार के लोगों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। बिहार के लोगों के लिए पर्यटन विभाग एक खास सुविधा शुरू करने वाला है। इसके अंतर्गत बिहार के लोगों को पर्यटन का एक नया अनुभव मिलेगा। सैलानियों को लगाने के लिए बिहार में हेलीकॉप्टर भ्रमण सेवा शुरू की गई है यानी कि अब लोग हेलीकॉप्टर के जरिए अलग-अलग जगह पर घूम सकते हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया हेलीकॉप्‍टर सेवा: Bihar Tourism Helicopter Service

आपको बता दे कि बिहार में हवाई मार्ग से पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य से पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह उद्योग मंत्री समीर सेठ कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा हेलीकॉप्टर से घूमने की सुविधा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य सैलानियों को अपने तरफ आकर्षित करना है।

जानिए कितना लगेगा खर्च- Bihar Tourism Helicopter Service

सबसे बड़ी बात है कि इस सुविधा में ध्यान रखा गया है कि सबको इस सेवा का लाभ मिले और खर्च अधिक न लगे। इस सेवाओं को शुरू करने में तीन बिंदुओं पर विशेष करके फोकस किया जाएगा। इसमें गया बोधगया और राजगीर के सभी धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू किया जाएगा। बुद्ध सर्किट पर विशेष रुचि देखते हुए बुद्ध सर्किट के पर्यटन केदो की हवाई सैर कराई जाएगी।

Also Read:Agriculture News: केंद्र सरकार ने किसानो को दिया बड़ा सौगात, अब ड्रोन से खेतों में यूरिया का होगा छिड़काव

whatsapp channel

google news

 

बोधगया राजगीर के अलावा सारनाथ और कुशीनगर का भी हवाई सैर कराया जाएगा। आपको बता दे कि बोधगया और राजगीर घूमने के लिए 4999 रुपए देना होगा वही बौद्ध सर्किट घूमने के लिए लोगों को 9999 देना होगा। आपको बता दे कि बौद्ध सर्किट के अंतर्गत लोगों को गया बोधगया राजगीर और सारनाथ का भ्रमण कराया जाएगा।

शादी विवाह के लिए भी होगी हेलीकॉप्टर की बुकिंग

इस सेवा के अंतर्गत शादी विवाह और प्री वेडिंग शूट के लिए भी हेलीकॉप्टर बुक कराया जा सकता है। आप अगर प्री वेडिंग के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी चार्ज बनाया गया है और इस सुविधा में लड़का लड़की के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बरसात कराई जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको पर्यटन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

कैसे करे हेलीकॉप्टर की बुकिंग-Bihar Tourism Helicopter Service

बिहार पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोआप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है. बता दें कि पर्यटन विभाग की सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.mahabodhiaviation.com और मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते है. इस एप या वेबसाइट केपर बुकिंग के समय समय तारीख और पेमेंट की सभी ऑप्शन दिए गए है. यहाँ से लोग बुकिंग कर हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

Share on