नई बाइक को भूल कर भी ना चलाएं 40-50 KMPH से ऊपर, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने; जाने क्यों

Speed of new bike: आप अगर नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक सलाह मिली होगी की गाड़ी को धीरे-धीरे चलाना चाहिए। कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं हालांकि मोटरसाइकिल चलाने वाले लोग यह बात जानते हैं कि इन बातों को मनाना चाहिए। तेज बाइक चलाने से बाइक डैमेज हो जाती है इसलिए बाइक धीरे चलाने की सलाह दिया जाता है। आपने अक्सर सुना होगा कि नहीं बाइक को इकोनामी स्पीड पर चलना चाहिए। क्या आपको पता है इकोनामी स्पीड क्या होता है?

जानिए क्या होता है इकोनामी स्पीड: Speed of new bike

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को इकोनामी स्पीड कहा जाता है और इस स्पीड में बाइक सबसे कम पेट्रोल का इस्तेमाल करती है। इसलिए इसे इकोनामी स्पीड कहा जाता है। नई बाइक लेने के लिए आपको इसी स्पीड पर बाइक चलाने के लिए अक्सर सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से बाइक के अंदर लगे सभी पार्ट्स सुरक्षित रहते हैं।

ये भी पढे- सस्ते मे हो जाएगा बुलेट खरीदने का सपना पूरा, यहां बेहद कम कीमत पर मिल रहा Royal Enfield की बाइक्स

कंपनी बाइक बेचने से पहले सभी चीजों को अच्छी तरह से टेस्ट करके देखती है कि कोई भी चीज परफेक्ट नहीं हो तो उसे सुधारा जा सके। लेकिन 100% एक्यूरेसी हासिल करना काफी मुश्किल होता है। रियल टाइम में भी बाइक के पार्ट्स की टेस्टिंग सबसे अच्छे तरीके से हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 

नई बाइक में लुब्रिकेंट का होता है अहम किरदार

जब आप नई बाइक लेते हैं तो इसमें लुब्रिकेंट का काफी अहम किरदार होता है। लुब्रिकेंट अच्छे से बाइक के जरूरी पार्ट्स में फैलता है और उसे स्मूथ चलाने में मदद करता है। यह काम भी इकोनामी स्पीड पर बेहतर तरीके से होता है और यही सभी वजह है कि नहीं बाइक को 40 से 50 की स्पीड पर चलने की सलाह दी जाती है।

Share on