अब ऑनलाइन खरीदी हुई चीजें नहीं होगी वापस? आम लोगों के लिए बेहद जरूरी है यह खबर

Online shopping: आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको सोशल मीडिया या फिर अपने व्हाट्सएप पर यह जानकारी मिल गई होगी कि अब कई ऐसी चीज आप रिटर्न नहीं कर पाएंगे जिसे आपने ऑनलाइन खरीदा है. इस तरह की खबरों में बताया जा रहा है कि अब उन लाखों लोगों को झटका लगने जा रहा है जो किसी भी दुकान या स्टोर के बजाय ऑनलाइन एप्स से शॉपिंग करते हैं. इन खबरों में दावा किया गया है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने कई तरह के बदलाव किए हैं. आइये आपको इस खबर की सच्चाई से रु-बरु कराते हैं।

Online shopping: पॉलिसी में बदलाव की खबरें

देशभर में लाखों करोड़ों लोग आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी आसान होता है यही वजह है कि लोग घर बैठे ऑनलाइन सब चीज खरीदते हैं. सोशल मीडिया बताए जाने वाले रिटर्न और रिप्लेस पॉलिसी को लेकर कई लोग परेशान हैं। इन खबरों में दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम अब वापस नहीं होगा और इनको आप सर्विस सेंटर लेकर जाना होगा. इन दावों के अनुसार मोबाइल से लेकर एयरपॉड तक इसमें शामिल है.

नहीं बदली है कोई पॉलिसी

दरअसल अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के तरफ से पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं की गई है. दोनों ही वेबसाइट पर पुरानी पॉलिसी ही दिखाई दे रही है. अलग-अलग प्रोडक्ट्स को आप 7 दिन के अंदर रिप्लेस या रिटर्न कर सकते हैं. फिलहाल इस तरह के खबरों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है और आप खुलकर शॉपिंग कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

हालांकि जब भी आप कोई ऑनलाइन सामान खरीदे तो सामान खरीदने से पहले आप एक्सचेंज और रिप्लेस पॉलिसी के बारे में जरूर जान ले. कई ऐसी चीज होती हैं जिसको आप रिप्लेस नहीं कर सकते हैं इसलिए जब भी ऑर्डर करें सोच समझ कर ही ऑर्डर करें.

Share on