Fastag Sticker: कहाँ से खरीद सकते हैं नया फास्टैग स्टीकर, कितनी होती है इसकी कीमत; जानें

Fastag Sticker: जब भी आप कोई नया कार खरीदते हैं तो इसपर आपको फास्टटैग स्टीकर लगा हुआ मिलता है. इसका चार्ज कंपनी ले लेती है लेकिन कई लोगों को नया फास्ट टैग बनवाने में दिक्कत होता है. आने वाले समय में आपको टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सरकार सैटेलाइट टोल सिस्टम को जल्दी लॉन्च करने वाली है.

इसके बाद आपके नंबर प्लेट से आपका टोल टैक्स सीधे बैंक खाते से कट जाएगा. अभी के समय में फास्ट टैग स्टीकर से टोल टैक्स वसूला जाता है. बिना फास्ट टैग वाली गाड़ियों से टोल पर दोगुना पैसा लिया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नया फास्ट टैग बनवा सकते हैं.

आप अगर नई कार खरीदने वाले हैं तो आपको पहले से ही कर पर नया फास्ट टैग लगा हुआ मिलता है जिसमें आपको रिचार्ज करना होता है. परंतु अगर आपका फास्ट टैग खराब हो जाता है तो आपको नया फास्टटैग की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करके इसे बनवा सकते हैं.

Fastag Sticker: कहाँ से खरीदें नया फास्टैग स्टीकर

आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से बनाए गए बिक्री केन्द्रो से फास्ट टैग स्टीकर खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके आसपास का बिक्री केंद्र के बारे में पता होना चाहिए और इसके लिए आप माय फास्ट टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल प्लाजा पर बने बिक्री केंद्र से भी फास्ट टैग खरीद सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

यह है आसान तरीका

आप अपने बैंक से भी फास्टटैग खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर फास्टटैग की रिक्वेस्ट करनी होती है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन करनी होती है। अगर आप पेमेंट के लिए यूपीआई एप्स चलाते हैं तो आप यहां से भी फास्ट टैग खरीद सकते हैं. फास्टटैग खरीदने के बाद आप फास्ट टैग ऐप से इससे एक्टिवेट कर सकते हैं, इस सरकारी ऐप के जरिए भी फास्टटैग खरीद सकते हैं.

Also Read:  5 Star AC bill : दिनभर फाइव स्टार रेटिंग AC चलाने पर कितना यूनिट बिजली होता है खर्च ? जान लीजिये

जानिए कितना आता है खर्च

फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको 400 से ₹500 खर्च करने होते हैं और इसमें ₹100 फास्टटैग की फीस होती है वहीं 200 रुपए रिफंडेबल होता है. बाकी बचे पैसों का आप अपने अकाउंट में इस्तेमाल कर सकते हैं. फास्ट ट्रैक खरीदने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, गाड़ी के कागज की जरूरत होती है.

Share on