PM Kisan Yojana: 28 फरवरी को आ रही पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, ये तीन काम करना जरूरी, वरना खाते में नहीं आएगा पैसा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद दिया जाता है. किसानों को पीएम किसान योजना का बेसब्री से इंतजार रहता है. अभी पीएम किसान योजना के 16वी किस्त का इंतजार हैं. आपको बता दे की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को आने वाली है. हालांकि कुछ किसानों के खाते में यह पैसे नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने खाते में कुछ जरूरी अपडेट नहीं किया है. हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताएंगे जिसके बिना आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे.

नहीं किए ये काम तो नहीं आएंगे पैसे: PM Kisan Yojana

  • सबसे पहले आपको अपने उसे बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं. बिना आधार कार्ड से लिंक किए हुए आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड की फोटो देनी होगी.
  • दूसरा काम आपको अपने जमीनी दस्तावेजों की जांच करनी होगी. इसमें यह जरूर देख लेना चाहिए कि कोई गलती ना हो और जमीनों के दस्तावेज अपने नाम के साथ मैच कर ले.
  • सबसे आखरी लेकिन सबसे जरूरी काम आपको अपना ई केवाईसी पूरी करा लेनी चाहिए. इसके बिना किसी भी हाल में आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. आप फेस ऑथेंटिकेशन या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं.

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6000 दिए जाते हैं. यह राशि हर तीन-चार महीने पर ₹2000 के किस्त में आती है. इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के पैसे डाले जाएंगे. 28 फरवरी को पीएम मोदी इस योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे.

Share on