अगले साल से बंद कर दिए जाएंगे B.Ed समेत ये कोर्स ! अब टीचर बनने के लिए करना होगा यह कोर्स

B.ED Course: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने अगले साल से 4 साल का BA-B.ED और Bsc-B.ED बंद करने का फैसला किया है. अब इसके जगह पर नया एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम को लागू किया जाएगा. BA और बीएससी के अलावा बीकॉम के छात्र भी बीएड कर सकते हैं. आपको बता दे इसके साथ ITEP सेमेस्टर लागू किया जाएगा. NCTE नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह बड़ा बदलाव किया है. केंद्र सरकार के द्वारा अब नई शिक्षा नीति के तहत नई शिक्षक तैयार की जाएगी.

NCTE के द्वारा इस संबंध में 5 फरवरी को आम सूचना जारी कर दी गई थी. इसके अनुसार अभी के समय में चल रहे BA-B.ED और बीएससी-B.ED पाठ्यक्रम का शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतिम साल है. साल 2025-26 से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं मिलेगा. 2025-26 से ITEP लागू किया जाएगा. शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को NCTE की वेबसाइट पर जाकर 5 मार्च तक नए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना है.

बीकॉम वाले भी कर सकते हैं B.ED course

शिक्षा की प्रोफेसर डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने जानकारी दिया कि ITEP मे बीए बीएड, बीएससी B.ED के अलावा बीकॉम B.ed को शामिल किया गया है. नए पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 और शिक्षक शिक्षा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2021 के अनुसार संचालित किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

2 वर्षीय बीएड चलती रहेगी

शिक्षा की प्रोफेसर अशोक भार्गव ने कहा कि 2 वर्ष से बीएड पाठ्यक्रम को बंद करने को लेकर अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. 2 वर्षीय पाठ्यक्रम अभी 2030 तक चलेगा लेकिन 2030 के बाद विद्यालय में वही व्यक्ति शिक्षक बन सकेगा जिसके पास 4 वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त हो. 2030 के बाद 2 साल के बेड में एडमिशन नहीं दिया जाएगा. 2 साल के B. ED में एडमिशन अब 2020 तक की हो सकता है.

Share on