गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ रहते हैं लिवइन में, तो जान लीजिए UCC लागू होने पर क्या करना होगा?

UCC Rules for love in relationship: उत्तराखंड में UCC बिल पेश होने के बाद अब इस कानून का जमकर जिक्र हो रहा है. लोगों को कहना है कि इसके लागू होने के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा. UCC के इस बिल के पास होने के बाद लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले लवर चर्चा में आ गए हैं. क्योंकि उन्हें लेकर भी इस कानून में एक क्लॉज जोड़ा गया है. तो अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लिवइन में रहते हैं तो आईए जानते हैं आपके ऊपर इसका क्या असर होगा?

जाने UCC RULE

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो” Uniform Civil Code” के लागू होने के बाद रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को रजिस्टार के सामने धारा-381(1) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा यानी कि अपना बयान दर्ज करना होगा.

UCC Rules Effects On Lives In Relationship

सीधे शब्दों में कहा जाए तो प्रशासन को आपको इस बात की जानकारी देनी होगी कि आप कहां और कब अपने पार्टनर के साथ लिवइन में रह रहे हैं. एक बार रजिस्टार को जानकारी होने के बाद 30 दिनों के बाद इसकी जांच हो सकती है. पार्टनर्स को रजिस्टार के ऑफिस में बुलाया भी जा सकता है.

whatsapp channel

google news

 

हो सकती है पार्टनर्स की जांच

इस दौरान दोनों के रिश्तों के जांच की जाएगी. जांच किया जाएगा कि यह प्रतिबंधित रिलेशन तो नहीं और उनके रिवाज का भी ख्याल रखा जाएगा. उम्र को लेकर भी जांच की जाएगी. इसके साथ इसमें सजा का प्रावधान है. अगर आप लिवइन रिलेशनशिप में है और रजिस्टार के पास जानकारी नहीं है तो आप पर केस भी हो सकती है, इसमे 3 महीने की कैद या जुर्माना का भी प्रावधान है।

Share on