Bihar News: बिहार के इस शहर में दिल्ली की तरह बनेगा रिंग रोड, 49 करोड रुपए होंगे खर्च

Bihar News: दिल्ली की तरह बिहार में भी लोग रिंग रोड पर यात्रा कर पाएंगे. जमुई में करोड़ों रुपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बनने से जाम की समस्या खत्म होगी और लोग आसानी से अपने शहर में आ जा सकते हैं. जमुई जिला में रिंग रोड का निर्माण होने वाला है और इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. 49 करोड रुपए खर्च करके रिंग रोड का निर्माण होगा.

जानिए किस तरह से होगा लोगों को लाभ(Bihar News)

जमुई जिला मुख्यालय स्थित जमुई बाजार जिले का सबसे बड़ा बाजार है और यहां जिला मुख्यालय होने के कारण सभी कार्यालय एवं अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित है. यही वजह है कि रोजाना पूरे जिले का दबाव रहता है. जिला मुख्यालय से आने जाने वाले वाहनों का काफी लंबा जाम लग जाता है यही वजह है की रिंग रोड के निर्माण होगा.

जमुई से खैरा जाने के लिए बोधवन तालाब, जमुई से सिकंदरा जाने के लिए माहिसौड़ी चौक, जमुई से लखीसराय जाने के लिए हरनाहा चौक और जमुई से मलयपुर जाने के लिए कचहरी चौक से होकर लोगों का आना जाना होता है. चारों तरफ से रास्ता एक दूसरे से मिला दिया जाएगा.

Also Read: Bihar News: इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिलेगें ₹10000, नीतीश सरकार ने कैबिनेट से 14 एजेंडो को दी मंजूरी

whatsapp channel

google news

 

11 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का होगा निर्माण

इस रिंग रोड का निर्माण जमुई जिला मुख्यालय स्थित हांसडीह से शुरू किया जाएगा और जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग से होते हुए यह रास्ता सतगामा, बिहारी, कल्याणपुर, भछीयार और नीमारंग होते हुए जमुई खैरा मुख्य मार्ग तक समाप्त होगा. इसे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. स्टेशन जाने वाले लोगों को अब जमुई शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बाहर से ही मलयपुर के मार्ग में प्रवेश कर सकते हैं. यह रिंग रोड जाम की समस्या खत्म कर देगा.

Share on