BPSC TRE 3.0 मे लागू किया जाएगा नया आरक्षण कानून, जानिए किस केटेगरी को मिलेगा कितना आरक्षण

BPSC TRE 3.0 : बिहार में पहली बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में नया आरक्षण कानून लागू होगा. इसके पहले दो चरणों की परीक्षा में पहले से चले आ रहे आरक्षण नियम का पालन किया गया था. लेकिन अब बीएससी के द्वारा तीसरे चरण की परीक्षा में नए आरक्षण नियमावली से व्यक्तियों को भरा जाएगा.

आयोग के सचिव रवि भूषण ने जानकारी दिया कि बिहार में पहली बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में नया आरक्षण कानून को लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ आरक्षित श्रेणी के वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को भी दिया जाएगा.

जानिए किसको कितना मिलेगा आरक्षण(BPSC TRE 3.0)

नया आरक्षण नियमावली के अनुसार EBC को 25%, पिछड़ा वर्ग को 18% , एससी को 20%, एसटी को 2% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% का आरक्षण दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में सैकड़ो विद्यालयों को उत्क्रमित करके उच्च माध्यमिक में बदल गया है और इनमें शिक्षकों की कमी है. सबसे कम रिक्तियां पहले से ही पांचवी में आने की उम्मीद है. इसके लिए 23 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसी सप्ताह से शुरू होगी नियुक्तियां

आयोग के द्वारा सूचना दिया गया है कि तीसरे चरण में नियुक्ति प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है. बीएससी के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि अभी रिक्तियों की संख्या नहीं भेजी गई है. उम्मीद किया जा रहा है कि इस सप्ताह में रिक्तियां प्राप्त हो जाएगी. कितनी बहाली होने वाली है इसकी जानकारी भी शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

सूत्रों की माने तो इस बार विषयों की संख्या कम होगी. इस बार सिर्फ दो विभाग शिक्षा विभाग और SC/ST कल्याण विभाग के अधीन वाले विद्यालयों में रिक्तियां निकाली जाएगी. शिक्षा विभाग और बीएससी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को दो और अतिरिक्त मौके दिए जाएंगे. पहली बार जो नियमावली बनाई गई थी उसमें तीन मौके का जिक्र था इधर अभ्यर्थी है सोशल मीडिया का ही प्लेटफार्म पर पांच अवसर देने का अभियान भी चला रहे हैं.

Share on