Bharat Rice: एक बार में कितना खरीद सकते हैं 29 रुपए किलो वाला भारत चावल? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

Bharat Rice: केंद्र सरकार के द्वारा लगातार महंगाई नियंत्रित करने पर कार्य किया जा रहा है. आटा, चना की तरह अब केंद्र सरकार भारत चावल भी बेच रही है . बता दें कि सरकार के द्वारा 29 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भारत चावल बेचा जा रहा है. महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया गया है यह फैसला

तमाम जरूरत के चीजों में लगातार उछाल आ रहा था जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया. महंगाई बढ़ने से आम जनता के जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा था. इसको देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा कई चीजों को सब्सिडी के अंतर्गत बेचा जा रहा है जिससे लोगों को राहत मिल सके.

सस्ते रेट पर चावल बेच रही है सरकार: Bharat Rice

सरकार के द्वारा चावल को सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है. इसे भारत ब्रांड के अंतर्गत बेचा जा रहा है. भारत चावल की कीमत ₹29 प्रति किलो है और यह चावल देश के केंद्रीय भंडारों और सहकारी स्टोर्स पर भी उपलब्ध है.

whatsapp channel

google news

 

सरकार के तरफ से जानकारी दी गई है कि यह चावल हर परिवार के हिसाब से 5 किलो और 10 किलो के बैग में मिलेगा. चावल के अलावा सरकार के द्वारा अन्य कई चीजों को भारत ब्रांड से बेचा जा रहा है जो सब्सिडी के तहत थोड़ी सस्ती बढ़ती है.

सरकार की तरफ से भारत आटा 27.50 रुपए प्रति किलो और ₹60 प्रति किलो के हिसाब से भारत दाल तमाम स्टोर्स पर बेची जा रही है. सरकार के द्वारा महंगाई नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है क्योंकि अभी के समय में सरकार के प्रयास के बाद भी महंगाई बढ़ती जा रही थी.

Share on