अब पानी में भी चलेगा iPhone, कंपनी आईफोन में लेकर आ रही है Underwater Mode

iPhone: आपको कैसा लगेगा अगर आप एप्पल का आईफोन पानी के अंदर भी चला सके? यह सोचकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी. लेकिन भविष्य में यह सच हो सकता है. आईफोन के द्वारा अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी तैयारी की जा रही है. कंपनी आईफोन में एक खास फीचर लेकर आएगी और इस फीचर का नाम होगा iPhone Underwater Mode.

एप्पल के द्वारा की जा रही है बड़ी तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल ने एक नया पेटेंट फाइल किया है और यह पेटेंट अमेरिका में फाइल किया गया है. इस पेटेंट को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कंपनी एक खास फीचर के साथ यूजर को उनका आईफोन पानी में चलने की सुविधा देगी. पेटेंट के लिए एप्पल की ओर से 78 पेज की एक फाइल दिया गया है. यह फाइल यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में दिया गया है.

UNDERWATER User Interface के साथ आएगा अब आईफोन

आपको बता दे की कंपनी ने स्पेशल आईफोन इंटरफेस डिजाइन दिखाया है. इस इंटरफेस के साथ ही आईफोन यूजर को फोन पानी के अंदर चलने की सुविधा मिलेगी. आपको बता दे कि अभी के समय में आईफोन में ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है जिससे आप अपनी के अंदर फोन चला सके.

whatsapp channel

google news

 

UNDERWATER MODE जानिए कैसे करेगा काम

UNDERWATER MODE को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई है. आपको बता दे कि इस खास इंटरफेस के साथ फोन में बड़े बटन और हार्डवेयर वॉल्यूम बटन पर कंट्रोल मिलने वाले हैं. हालांकि अभी एप्पल ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कहां जा रहा है कि आने वाले समय में एप्पल इसको लेकर घोषणा कर सकती है. इस फीचर के आने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. क्या शानदार फीचर है जो कि लोगों को फोन पानी के अंदर चलाने की सुविधा दी जाएगी.

Share on