मुश्किलों में डाल सकती है फोन की टूटी हुई स्क्रीन, आज ही बंद कर दे इस्तेमाल करना वरना हो सकता है नुकसान

Mobile Cracked Screen: अक्सर ऐसा होता है कि लोग टूटे स्क्रीन वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं. जब तक फोन पूरी तरह से काम करना बंद न कर दे तब तक लोग ऐसी ही स्क्रीन वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दे की टूटी स्क्रीन वाले फोन का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत गंभीर हो सकता है. इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. ऐसे में हम आपको उन गंभीर दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सामना आपको करना पड़ सकता है.

टूटे स्क्रीन का इस्तेमाल करने से हो सकता है यह परेशानी (Risks Of Mobile Cracked Screen)

फिजिकल हार्म : आपको बता दे टूटी हुई स्क्रीन में शार्प एज हो सकते हैं जो आपको चोट पहुंचा सकते हैं. फोन चलाते समय आपकी उंगलियां जख्मी हो सकती है और टूटे हुए बारीक कंपोनेंट अंदर के तरफ जा सकते हैं.

टच स्क्रीन पर पड़ सकता है गलत असर: टूटी हुई स्क्रीन के साथ फोन इस्तेमाल करने पर टच स्क्रीन का रिस्पांस आपको पहले की तरह नहीं मिलेगा. दिक्कत यह होगी कि आप कोई और फंक्शन सेलेक्ट करना चाहेंगे और दूसरा फंक्शन सेलेक्ट हो जाएगा. ऐसे में आप बड़े खतरे में पड़ सकते हैं.

वॉटर डैमेज: फोन में अगर क्रैक है तो आपके फोन में आसानी से पानी घुस जाएगा. इसके वजह से फोन का इंटरनल कंपोनेंट डैमेज हो सकता है और फोन पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा.

whatsapp channel

google news

 

फोन के अंदर जा सकती है धूल और गंदगी: फोन में टूटी हुई स्क्रीन होने के कारण धूल और गंदगी फोन में इंटर हो सकती है. इस फोन के परफॉर्मेंस पर असर हो सकता है और ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है.

छोटा क्रेक हो सकता है बड़ा: अगर आपका फोन में कोई छोटा सा क्रैक है तो उसे ठीक कर दे वरना यह बड़ा हो जाएगा और उसके बाद आपका फोन पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा.

कम हो जाएगी रीसेल वैल्यू: टूटे स्क्रीन वाले फोन का रीसेल वैल्यू कम हो जाता है. ऐसे में आप अगर इस फोन को बेचना चाहते हैं तो पहले स्किन ठीक करा दे.

Share on