मुकेश अंबानी की प्रति माह सैलरी है 1.25 करोड़, पत्नी नीता अंबानी की सैलरी है इतनी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शुमार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को आज कौन नही जानता। उन्होंने बिज़नेस के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसके परिणाम स्वरूप आज उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में की जाती है। ये तो सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance industries limited) के चेयरमैन हैं और उन्होंने अपनी इस कंपनी को नई उच्चाइयों पर पहुंचाया है। रविवार को आये नए आंकड़ों के अनुसार, आपको बतादें कि पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 69,503.71 करोड़ रुपये से उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Mukesh ambani and neeta ambani

2020-21 में मुकेश अंबानी ने नही ली सैलरी :-

खेर ये तो रही मुकेश अंबानी के कंपनी के आंकड़े। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खुद मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी (Mukesh Ambani salary) होगी या फिर उनकी पत्नी नीता अंबानी की सैलरी कितनी होगी। नही ना, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिरकार दोनों पति-पत्नी एक महीने में कितना कमाते हैं और उनकी सलाना कमाई कितनी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2020-21) में अपनी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से कोई वेतन नहीं लिया है जिसके पीछे का कारण कोरोना है।

Mukesh ambani and neeta ambani

whatsapp channel

google news

 

2019-20 में मुकेश अंबानी ने ली थी 15 करोड़ रुपये सैलरी :-

जी हां, दरअसल 2020 में कोविड-19 के कारण व्यापार और अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ा था जिसके वजह से मुकेश अंबानी ने अपनी खुद की स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था और इसकी जानकारी खुद रिलायंस ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में दी थी। कंपनी की ओर से ये बताया गया था कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक “शून्य” था। बात करें वित्तीय वर्ष 2019-20 की तो इस वर्ष मुकेश अंबानी ने कंपनी से 15 करोड़ रुपये का वेतन प्राप्त किया था। आपको बतादें कि साल 2008 से ही मुकेश अंबानी 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते आ रहे हैं और तबसे लेकर अबतक उन्होंने अपने सैलरी में किसी भी तरह का कोई इजाफा नही किया है।

Mukesh ambani and neeta ambani

नीता अंबानी लेती हैं इतनी सैलरी :-

वही अगर इस महीने के हिसाब से देखा जाए तो मुकेश अंबानी की प्रति माह सैलरी करीब 1.25 करोड़ रुपये होती है जिसमे उनका वेतन, अनुलाभ, भत्ते और कमीशन, सब शामिल है। हालांकि सिर्फ मुकेश अंबानी ही नही बल्कि उनकी पत्नी नीता अंबानी भी कंपनी से सैलरी लेती हैं। रिपोर्ट्स की माने तो नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं और वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने कंपनी से आठ लाख रुपये सिटिंग फीस ली है। इतना ही नहीं, उन्हें 1.65 करोड़ रुपये बतौर कमीशन भी मिले है।

Share on