प्लास्टिक बैन है कमाई का जबरदस्त मौका! शुरु करे ये बिजनेस, हर महीने होगी 5 लाख की कमाई

Business Plan: देश भर के तमाम हिस्सों में इस समय प्लास्टिक बैन (Plastic Ban) काफी परेशानी की वजह बना हुआ है। जहां एक ओर सरकार में प्लास्टिक पर प्रतिबंध (Government Ban Plastic) लगा दिया है, तो वही प्लास्टिक का विकल्प संपूर्ण मात्रा में हर जगह उपलब्ध नहीं है। प्लास्टिक के थैले से लेकर चाकू तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Us Plastic Ban) के बयान के बाद लोग अब तमाम चीजों की पैकिंग के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो बिना समय गवाएं कार्टन का बिजनेस (Start Carton business)  शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको शुरुआत से ही मोटा मुनाफा मिलेगा।

कार्टन के बिजनेस की करें शुरुआत (Hos To Start Carton Business)

इन दिनों देश भर में ऑनलाइन शॉपिंग से ऑनलाइन डिलीवरी तक का विकल्प लोगों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन बन गया है। मोबाइल से लेकर, टीवी जूते से लेकर, कांच के आइटम या फिर ग्रॉसरी सब पैक की पैकिंग के लिए छोटे से छोटे और बड़े से बड़े के कार्टन बॉक्स इस्तेमाल किए जाते हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने के बाद इसकी मांग और तेजी से बढ़ गई है। इस वजह से कार्टन का कारोबार सफलता की संभावनाओं के साथ शुरू किया जा सकता है।

तेजी से बढ़ रही कार्टन की डिमांड

कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए छोटे से लेकर बड़े तक कार्टन बॉक्स का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी वजह से मार्केट में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है। अगर आप भी कार्टन का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके प्रोडक्शन से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको पहले जुटा लेनी चाहिए।

Also Read:  खेती वाले जमीन पर बनाया है मकान, तो पड़ सकता है तोड़ना, बनाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

बिजनेस शुरु करने से पहले जान ले उनसी जरूरतें

आसान शब्दों में कहे तो आपको इसके बिजनेस की शुरुआत करने से पहले इसकी पढ़ाई कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग के कोर्स के बारे में जान ले। इसे करने के बाद आपको इस बिजनेस से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी मिल जाएगी। यह इंस्टिट्यूट 3 महीने से 2 साल तक का कोर्स आपको ऑफर करता है, जिसके साथ आप कार्टन के बिजनेस के लिए पूरे तरीके से तैयार हो जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

गत्ते से कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अब जितनी बेहतर क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके कार्टन बॉक्स की क्वालिटी उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी। इसके साथ ही आपको पीले स्ट्रॉ, बोर्ड, गोंद और सिलाई के तार की भी जरूरत होगी। इसके कारोबार में आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट जैसी मशीन की भी जरूरत होगी।

कार्टन के बिजनेस में आता है कितना खर्च (Carton Business Budget)

बात इस बिज़नेस में आने वाले खर्च की करें तो बता दें कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए करीबन 5,500 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता है, जहां आप अपनी मशीनों को लगा सकते हैं और साथ ही सेमी ऑटोमेटिक मशीनों के साथ बड़े पैमाने पर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में आपको इसमें करीबन 20 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। फुली ऑटोमेटिक मशीन खरीदने के लिए 50 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं। एक बार यह बिजनेस शुरू हो जाए तो हर महीने आप इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Also Read:  SBI ATM फ्रेंचाइजी लेकर घर बैठ कमाए 80 हजार का महीना, जाने घर पर एटीएम कैसे लगवाए

सरकार से इस कारोबार के लिए ले सकते हैं मदद

बता दे भारत में इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आप उपयुक्त व्यापार रजिस्ट्रेशन में भी अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। आप यह बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन या उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां आपको इसके लिए सरकारी मदद मिल जाएगी और आपको मुद्रा योजना के तहत आसान ब्याज पर सरकारी बैंकों से लोन भी मिल जाएगा, जिससे आप बड़ी आसानी से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

Share on