पंचायत में बिहार का जलवा! विधायक जी से लेकर बनराकस, विनोद और विकास तक… सब बिहारी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 03 जुलाई 2025, 10:17 अपराह्न

पंचायत वेब सीरीज के चौथे सीजन में भी बिहार के कलाकारों ने जबरदस्त छाप छोड़ी है। विधायक जी, भूषण, विनोद और विकास जैसे अहम किरदार निभाने वाले ज्यादातर कलाकार बिहार से हैं। जानिए कौन हैं ये कलाकार, कहां से आते हैं, और कैसे इनकी सादगी ने पंचायत को बनाया सुपरहिट।

पंचायत वेब सीरीज’ आजकल इतनी लोकप्रिय हो गई है कि लोग इसके हर एक किरदार के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। हाल ही में ‘पंचायत सीजन 4’ रिलीज़ हुआ है और इसने भी पिछले सभी सीजन की तरह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस वेब सीरीज के कलाकारों की अदाकारी इतनी दमदार रही कि हर कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वेब सीरीज में जो बड़े और यादगार किरदार रहे हैं, उनमें से ज्यादातर कलाकार बिहार से ताल्लुक रखते हैं? तो आइये जानते हैं- पंचायत वेब सीरीज बिहारी कलाकार के बारे में:-

विधायक जी की भूमिका मे पंकज झा

पंचायत वेब सीरीज में विधायक जी की भूमिका में पंकज झा – बिहारी कलाकार

सबसे पहले बात करते हैं विधायक जी की भूमिका निभाने वाले पंकज झा की। बिहार के सहरसा जिले से आने वाले पंकज झा ने अपने बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन से इस किरदार में जान फूंक दी है। उनकी एक्टिंग इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शकों को हर सीन में असली विधायक जी की झलक नजर आई।

भूषण की भूमिका मे दुर्गेश कुमार

पंचायत वेब सीरीज में भूषण की भूमिका निभाते दुर्गेश कुमार – बिहारी कलाकार"

वहीं अगर बात करें सबसे मजेदार और चर्चित कैरेक्टर भूषण की तो उसे निभाया है दुर्गेश कुमार ने, जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। भूषण का ‘तूने’ कहने का खास अंदाज और गांव वाला ठेठपन दर्शकों को खूब पसंद आया। उनका डायलॉग – “देख रहे हो ना विनोद…” तो सोशल मीडिया पर मीम बनकर भी छा गया है।

विनोद की भूमिका मे अशोक पाठक

पंचायत वेब सीरीज में विनोद की भूमिका निभाते अशोक पाठक – सादगी से भरा बिहारी किरदार

इसके बाद बारी आती है विनोद की भूमिका निभाने वाले अशोक पाठक की। बिहार के सिवान जिले से आने वाले अशोक पाठक ने अपने शांत, सच्चे और गांव के सीधे-साधे इंसान वाले किरदार से दिल जीत लिया। उनकी सादगी, संवाद बोलने का तरीका और भावनाओं की गहराई इतनी असली लगती है कि दर्शक भूल ही जाते हैं कि वो किसी वेब सीरीज का सीन देख रहे हैं।

विकास की भूमिका मे चन्दन राय

पंचायत वेब सीरीज में विकास की भूमिका निभाते चन्दन राय – देसीपन और मासूमियत से भरा किरदार

और आखिर में बात करें सचिव जी के सबसे भरोसेमंद सहायक विकास की। विकास का रोल निभाया है चंदन राय, जो बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। चंदन ने अपने सहज हाव-भाव, मासूमियत और देसी टच के साथ इस किरदार को इतना जीवंत बना दिया कि लोग आज विकास को पंचायत का सबसे प्यारा और जरूरी हिस्सा मानते हैं।

Also Read- ‘कांटा लगा’ से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला का निधन, 41 साल की उम्र में पड़ा दिल का दौरा

कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘पंचायत वेब सीरीज’ में बिहार के कलाकारों ने अपने असली देसीपन और जबरदस्त अभिनय से एक सच्चे ग्रामीण भारत की तस्वीर को परदे पर जीवित कर दिया है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Related Post