पंचायत वेब सीरीज’ आजकल इतनी लोकप्रिय हो गई है कि लोग इसके हर एक किरदार के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। हाल ही में ‘पंचायत सीजन 4’ रिलीज़ हुआ है और इसने भी पिछले सभी सीजन की तरह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस वेब सीरीज के कलाकारों की अदाकारी इतनी दमदार रही कि हर कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वेब सीरीज में जो बड़े और यादगार किरदार रहे हैं, उनमें से ज्यादातर कलाकार बिहार से ताल्लुक रखते हैं? तो आइये जानते हैं- पंचायत वेब सीरीज बिहारी कलाकार के बारे में:-
विधायक जी की भूमिका मे पंकज झा

सबसे पहले बात करते हैं विधायक जी की भूमिका निभाने वाले पंकज झा की। बिहार के सहरसा जिले से आने वाले पंकज झा ने अपने बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन से इस किरदार में जान फूंक दी है। उनकी एक्टिंग इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शकों को हर सीन में असली विधायक जी की झलक नजर आई।
भूषण की भूमिका मे दुर्गेश कुमार

वहीं अगर बात करें सबसे मजेदार और चर्चित कैरेक्टर भूषण की तो उसे निभाया है दुर्गेश कुमार ने, जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। भूषण का ‘तूने’ कहने का खास अंदाज और गांव वाला ठेठपन दर्शकों को खूब पसंद आया। उनका डायलॉग – “देख रहे हो ना विनोद…” तो सोशल मीडिया पर मीम बनकर भी छा गया है।
विनोद की भूमिका मे अशोक पाठक

इसके बाद बारी आती है विनोद की भूमिका निभाने वाले अशोक पाठक की। बिहार के सिवान जिले से आने वाले अशोक पाठक ने अपने शांत, सच्चे और गांव के सीधे-साधे इंसान वाले किरदार से दिल जीत लिया। उनकी सादगी, संवाद बोलने का तरीका और भावनाओं की गहराई इतनी असली लगती है कि दर्शक भूल ही जाते हैं कि वो किसी वेब सीरीज का सीन देख रहे हैं।
विकास की भूमिका मे चन्दन राय

और आखिर में बात करें सचिव जी के सबसे भरोसेमंद सहायक विकास की। विकास का रोल निभाया है चंदन राय, जो बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। चंदन ने अपने सहज हाव-भाव, मासूमियत और देसी टच के साथ इस किरदार को इतना जीवंत बना दिया कि लोग आज विकास को पंचायत का सबसे प्यारा और जरूरी हिस्सा मानते हैं।
Also Read- ‘कांटा लगा’ से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला का निधन, 41 साल की उम्र में पड़ा दिल का दौरा
कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘पंचायत वेब सीरीज’ में बिहार के कलाकारों ने अपने असली देसीपन और जबरदस्त अभिनय से एक सच्चे ग्रामीण भारत की तस्वीर को परदे पर जीवित कर दिया है।