आखिर कैसे चलता है रेखा का घर? न कोई ऐड, न कोई फिल्म…फिर कौन उठाता है लक्जरी रेखा का खर्च

रेखा (Rekha) बॉलीवुड इंडस्ट्री की वो अभिनेत्री जिसने अपनी दिलकाश आवाज, अपने दमदार अंदाज और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर दशकों तक राज किया। एक दौर में रेखा ने एक के बाद एक कई फिल्मों (Rekha Film) में काम किया, लेकिन इन दिनों वह ना ही किसी फिल्म में नजर आती है और ना ही कोई ऐड शूट कर रही है। ऐसे में आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर जब रेखा कोई भी काम नहीं करती, तो उनका घर कैसे चलता है? आपके सवाल का जवाब आइए हम आपको बताते हैं।

रेखा का फिल्मी सफर

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा 63 साल (Rekha Age) की हो चुकी है। उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है। आज भी लोग उनकी दिलकश आवाज और दमदार खूबसूरती के कायल है। रेखा के फिल्मी सफर की बात करें तो वह 14 साल (Rekha Bollywood Safar Story) की उम्र में रेखा ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। आज भले ही रेखा किसी फिल्म में काम ना कर रही हो, लेकिन एक दौर में उनका फिल्मी करियर बुलंदी पर था। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

 

whatsapp channel

google news

 

सर्घषों भरी रही जिंदगी

रेखा का बचपन संघर्षों (Rekha Life Story) में गुजरा। फिल्मों का रुख किया तो कई बार नाकामी का मुंह देखना पड़ा। सिंपल लुक और सिंपल लाइफ स्टाइल के चलते कई फिल्मों से रिजेक्ट भी किया गया। साथ ही उनके काले रंग को लेकर भी उन्हें कई बार रिजेक्शन मिला। बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद भी रेखा ने हार नहीं मानी और आखिरकार साल 1976 में में अपनी किस्मत बदली। इसके बागद रेखा ने फिल्म दो अंजाने से बॉलीवुड डेब्यु किया।

पिता ने नहीं दिया अपना नाम

रेखा तमिल फिल्म अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू एक्ट्रेस पुष्पवल्ली की बेटी है। फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी दुनिया से जुड़ा था, लेकिन इसका कभी फायदा नहीं मिला। रेखा को लेकर यह भी कहा जाता है कि पिता गणेशन ने उन्हें अपना नाम देने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्होंने रेखा की मां पुष्पावल्ली से शादी ही नहीं की थी। इसके चलते रेखा को कभी पिता का नाम नहीं मिला।

एक में बॉलीवुड की दुनिया में अपने हुस्न और अभिनय के जलवे बिखेरने वाली रेखा आज फिल्मी जगत से पूरी तरह से दूर हो चुकी है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि आखिर रेखा का घर चलता कैसे है?

दरअसल रेखा फिल्मी जगत से कभी दूर हुई ही नहीं। रेखा साल में कम से कम एक फिल्म जरूर करती है। रेखा की दो फिल्में भी जल्द आने वाली है। रेखा फिल्मों के अलावा मुंबई और दक्षिण भारत में मकान किराए पर देकर भी पैसे कमाती हैं। हम सभी जानते हैं कि रेखा राज्यसभा की सांसद है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर भी रेखा को वेतन मिलता है। इसके अलावा रेखा ने अपने करियर में जितना पैसा कमाया, उसका एक बड़ा हिस्सा उनके बचत खाते में आज भी जमा है।

 

रेखा एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती थी, ऐसे में वह अपने खर्चों को लेकर काफी सीमित रहती है। वही बात अगर रेखा के लाइफस्टाइल की करें, तो रेखा बेहद सादा जीवन जीना पसंद करती है। रेखा अपनी जरूरतों पर उतनी ही पैसे खर्च करती है, जितनी जरूरत हो। इसके अलावा रेखा कई टीवी शोज में भी बतौर गेस्ट नजर आती हैं।

Share on